मास्क पहनकर किया गया 1 लाख से अधिक ‘शिवलिंगों’ का ‘रुद्राभिषेक’
लखनऊ : आज सावन के तीसरे सोमवार को देशभर के मंदिरों में रौनक दिखाई दी। बता दे कि आज ‘सोमवती अमावस्या’ भी हैं। जहां इस अवसर पर कोरोना महामारी के बीच लखनऊ में पुजारियों ने फेस शील्ड और मास्क पहनकर 1 लाख से अधिक ‘शिवलिंगों’ का ‘रुद्राभिषेक’ किया।
वहीं बता दे कि प्रयागराज में ‘सोमवती अमावस्या’ के अवसर पर आज श्रद्धालुओं ने पूजा और गंगा स्नान किया।
#WATCH Lucknow: 'Rudrabhishek', a ritual to offer prayers to Lord Shiva, being performed with over 1 lakh 'shivlings' by priests along with face shield & masks amid #COVID19, on the occasion of Somvati Amavasya and third Monday of 'sawan' month. pic.twitter.com/37H0TfWCGL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2020
मंदिरों में नजर आया कुछ ऐसा नजारा
उज्जेन के महाकालेश्वर मंदिर में आज ‘सावन’ माह के तीसरे सोमवार सुबह ‘भस्म आरती’ की गई। वहीं झारखंड में ‘सावन’ के तीसरे सोमवार को आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पुजारियों ने पूजा की। बता दे कि कोरोना वायरस महामारी के चलते फिलहाल मंदिर भक्तों के लिए बंद किया गया है।
नेपाल के काठमांडू में सावन’ के तीसरे सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर बंद दिखाई दिया। जिसके चलते भक्त मंदिर के बाहर ही पूजा करते दिखाई दिए। वहीं वाराणसी में ‘सोमवती अमावस्या’ के अवसर पर आज लोगों ने एक मंदिर में पूजा की। जहां एक महिला ने बताया,” आज के दिन सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए पीपल वृक्ष की 108 फेरी लगाती हैं और निर्जला रहकर पूजा करती हैं उसके बाद ही वो अन्न ग्रहण करती हैं।”
#WATCH 'Bhasma aarti' performed in the early morning hours at Ujjain's Mahakaleshwar temple on the third Monday of 'sawan' month, today. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/5Fs58qVth1
— ANI (@ANI) July 20, 2020