नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने कॉन्सेप्ट कार Tata Avinya दुनिया के सामने पेश की है। ये कार टाटा के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
टाटा समूह ने इसी महीने की शुरुआत में Tata Curvv कॉन्सेप्ट कार को भी दिखाया था। Avinya का मतलब है खास इस कॉन्सेप्ट कार का नाम अविन्या (Avinya) रखे जाने के पीछे टाटा मोटर्स के एमडी शैलेष चंद्र ने कहा कि ये संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है।
इसका मतलब इनोवेशन होता है। साथ ही इस नाम में IN भी आता है। जो इंडिया की पहचान है। चंद्र ने कहा कि Avinya को फ्यूचर और वेलनेस के संगम से तैयार किया गया है। लाजवाब और फ्यूचरिस्टिक है डिजाइन Tata Avinya का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है।
इसे सिंपल और मिनिमलिस्टिक रखा गया है। इसके मिनिमलिस्टिक होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के स्टीयरिंग व्हील पर एक टच पैनल दिया गया है और इसी से कार के पूरे फीचर्स कंट्रोल होते हैं। कार का डैशबोर्ड असल में एक पूरा साउंड बार है जो इसे एक हैपनिंग व्हीकल बनाता है। हर यात्री के हेडरेस्ट पर स्पीकर दिए गए हैं, जिससे उसे संगीत सुनते वक्त पर्सनलाइज अनुभव हो।
360 डिग्री घूमेंगी सीट कंपनी ने Tata Avinya का जो टीजर लॉन्च किया है, उससे पता चलता है कि इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट रिवॉल्विंग होंगी और ये 360 डिग्री घूम जाएंगी। इतना ही नहीं कार में लेग स्पेस का स्पेशल ध्यान रखा गया है। कार के इंटीरियर की बात करें तो यह बेहद ही आरामदायक और सुकूनभरा है। इसके लिए मिडिल हैंडरेस्ट के पास एक अरोमा डिफ्यूजर भी दिया गया है।
कार के इंटीरियर में किसी भी तरह के भड़कीले रंग का उपयोग नहीं किया गया है। बड़ी विंडस्क्रीन, कमाल के टायर्स Tata Avinya की विंड स्क्रीन काफी बड़ी है। ये सनरूफ के साथ ऐसे मर्ज होती है,जिससे लगता है कि ये पूरी एक ही स्क्रीन है। इसके टायर्स में टाटा Curvv के व्हील का ही टच आता है। इसके फ्रंट ग्रिल को काफी बोल्ड लुक दिया गया है जो BMW और Audi जैसी लक्जरी कारों जैसा दिखता है।
पहली बार इस कार की झलक दिखाते वक्त Tata Sons के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि असल में फ्यूचर की कारों के लिए सॉफ्टवेयर सबसे अहम होगा। ये एआई, मशीन लर्निंग पर बेस्ड होगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई Tata Avinya में कनेक्टेड कार के कई फीचर्स होंगे।
1 thought on “टाटा का नया विजन Tata Avinya, कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार जो फुल चार्ज में चलेगी 500 किमी से ज्यादा, जानें सब कुछ”