दोस्तों अगर आप वर्डप्रेस पे ब्लॉग बनाते है या वेबसाइट बनाते है तो ये पोस्ट आपके लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है , क्योंकि आज हम आपको वर्डप्रेस पे लगने वाले 7 सबसे ज्यादा उसे होने वाले और सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट प्लगइन के बारे में बताने वाले है। इन प्लगइन के बिना सायद आप एक वेबसाइट या ब्लॉग बना ले लेकिन आपके ब्लॉग और वेबसाइट में वो फीचर आ पाएंगे या आपकी वेबसाइट उस ट्रेंड तक रैंक नहीं कर पायेगी जो आप चाहते हो या जो बाकि वेब्सीटेस जो ये सब प्लगइन लगाती है।
तो दोस्तों बने रहिये हमारी इस पोस्ट में अंत तक तो एक एक पॉइंट को काफी बारीकी से समझने की कोसिस करे की वो इम्पोर्टेन्ट प्लगइन कोनसे है जिनकी जरूरत है आपकी वेबसाइट और ब्लॉग को।
दोस्तों आज जो भी प्लगइन के बारे में हम आपको बतायेगे वो बिलकुल फ्री है और साथ में आप कर सकते है। जो वर्डप्रेस प्लगइन हम आपको बताने वाले है वो सिक्योरिटी की नजर से भी काफी सिक्योर है , इन प्लगइन के हटते और लगते वक़्त आपकी वेबसाइट पे भी कोई कोडन रिलेटेड इशू नहीं आएगा। यहाँ जो प्लगइन हम बताने वाले है आपको आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस , कस्टम डिज़ाइन, सिक्योरिटी, SEO की नजर से भी काफी फायदेमंद है।
इन प्लगिन्स का उसे करने के बाद आपका वेबसाइट में काम करना और उसको अपने अकॉर्डिंग कस्टोमीसे करना और एक अछि रैंक दिलाना भी आपके लिए काफी इजी हो जायेगा।
तो दोस्तों सुरु करते है हम इन सभी प्लगिन्स के बारे में एक एक करके , अगर आप एक नई वर्डप्रेस ब्लॉगर है या डेवलपर है तो समझो ये पोस्ट आपके लिए ही बानी है :
1. Elementor : दोस्तों वर्डप्रेस प्लगइन की दुनिया में सबसे ऊपर है वो है Elementor प्लगइन। सायद कोई ही वर्डप्रेस डेवलपर हो गया जिसने इस प्लगइन के बारे में नहीं सुन रखा होगा। एक्चुअली दोस्तों Elementor प्लगइन इजी कर देता है कस्टम वर्क को वर्डप्रेस में। Elementor प्लगइन से आप अपनी वेबसाइट को किसी भी तरह से कस्टम तरीके से कस्टमाइज कर सकते हो। Elementor प्लगइन तरह के बने बनाये बॉक्स, चेकबॉक्स, लिस्टवियव, डिज़ाइन, वीडियोस, इमेजेज हर तरह का विद्गेट्स और फीचर्स देता है और साथ में ड्राप एंड ड्रैग फैसिलिटी भी देता है। इस से जो भी वेबसाइट या ब्लॉग बनाओगे वो 100 % ऑटो रेस्पॉन्सिव वेबिस्ते ही रहेगी। Elementor प्लगइन के बिना आपको वेबसाइट में कस्टमाइज करने में बहुत परेशानी का सामना करना पद सकता है। ये दो वर्शन में अवेलेबल है फ्री भी और प्रो भी।
2. Classic Editor : दोस्तों जब भी आप वर्डप्रेस में कोई भी पोस्ट डालोगे तो वह आपको पोस्ट डालते टाइम आपको कुछ खास तरह का एडिटर नहीं मिलता , आप अगर कोई मल्टीमीडिया ब्लॉग या पोस्ट दाल रहे हो जिसमे कुछ इमेज, हाइपरलिंक या कुछ और मीडिया फाइल्स हो तो आपको वह एक अचे से एडिटर की इच्छा रहेगी। और आपकी यही इच्छा पूरी करेगा Classic Editor प्लगइन. Classic Editor प्लगइन आपको ऑटोमेटिकली एक क्लासिक लुक में और इजी वे में वह पे एक एडिटर की फैसिलिटी देगा और वर्डप्रेस के डिफ़ॉल्ट एडिटर हो चेंज कर देगा उसके बाद आप मल्टीमीडिया पोस्ट को काफी ैसिलय तरीके से डाल पाओगे। इसमें आपको काफी तरह के फीचर्स मिलेंगे जैसे जब आप वर्डपैड में काम करते हो ऐसा कुछ देखने को यहाँ मिलेगा। बता दे की Classic Editor प्लगइन बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कुछ भी पाय नहीं करना पड़ेगा।
3. ACF Content Analysis for Yoast SEO : वैसे तो दोस्तों इस प्लगइन को लोग Yoast SEO प्लगइन के नाम से जयादा जानते है और आज के समय में ये इतना पॉपुलर है की इसके बिना तो पोस्ट को रैंक में लाना मुश्किल ही हो जायेगा। Yoast SEO आपको काफी तरह की एडवांस्ड सर्विस फ्री में देगा , जैसे की पोस्ट लिखते टाइम ये बता देगा की आपकी पोस्ट सर्च इंजन के लिए कितनी इफेक्टिव होगी और उस कंटेंट की रैंक , साथ ही जब भी आप कोई भी पोस्ट बनाओगे या केटेगरी या मेनू बनाओगे तो ये आपको एक sitemap की फैसिलिटी भी देता है जिसमे ऑटोमेटिकली sitemap बनते रहते है और उन sitemap का लिंक आप अपने सर्च इंजन में क्रॉल के लिए दाल सकते हो , ये सर्च इंजन को बताएगा की आपके पास कितने टैग है और, कितने केटेगरी और कितनी पोस्ट है। वैसे अगर हम देखे तो जो भी वेबसाइट है जो फ्री sitemap की फैसिलिटी देती है वो सिर्फ आपको 500 या 600 फ्री sitemap लिंक गेनेराते करने की फैसिलिटी डेटेट है लेकिन इससे जयादा यूआरएल फेच करवाने के लिए लास्ट में आपको Yoast SEO की जरूरत पड़ने ही वाली है तो क्या न ये प्लग इन पहले ही इनस्टॉल कर ले। साथ ही Yoast SEO आपको सर्च ेंगिंनर क्रॉलिंग को इजी कर देती है , ये आपको पर्मालिंक मतलब पोस्ट से रिलेटेड यूआरएल बनाने में भी सबसे जयादा हेल्प करता है। Yoast SEO फ्री और पेड दोनों टाइप्स के वर्शन में वैलब्ले है , आप फ्री वर्शन भी उपयोग कर सकते हो।
4. Permalink Manager Lite : दोस्तों कभी कभी अपने देखा होगा की कुछ लोगो की वेबसाइट में जब किसी केटेगरी और पोस्ट पे क्लिक करके रीड करते है तो वह इस तरह का लिंक आता है ‘https://viralscripts.co.in?id=100’ मतलब आपका यूआरएल SEO फ्रिन्ड्ली नहीं है और आपके लिंक में कॅनॉनिकल्स लिंक जयादा है या ईद बेस्ड आपका लिंक है तो दोस्तों ये फीचर अगर आप मैन्युअली लाओगे तो आपको। htaccess फाइल्स में चंगेस करने होते है जो कभी कभी काफी रिस्की हो जाता है काफी बार तो आपकी वेबसाइट की css ही गायब हो जाती है तो इस स्टेप को इजी करने के लिए और seo friendly url बनाने के लिए Permalink Manager का उपयोग किया। ये आपके यूआरएल को seo friendly बना देता है।
सायद इसकी भी जरूरत आपकी वेबसाइट को हो सकती है अगर आप ब्लॉग लिखते है तो। तो बता दे की ये प्लगइन बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको एक भी देना।
5. Really Simple SSL : दोस्तों कुछ लोगो को ssl लगाने में दिक्कत आती है वेबसाइट पे या कुछ लोग जो नई है वर्डप्रेस पे और वर्डप्रेस वेबसाइट पे ssl तो समझो उनके लिए तो Really Simple SSL साबित हो सकता है , क्योंकि ये प्लगइन आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट में आटोमेटिक SSL लगा देता है वो भी एक दो स्टेप में। तो इस प्लगइन से आप एक ssl भी वेबसाइट मे लगाना सिख जाओगे।
6 . WPS Visitor Counter Plugin : दोस्तों अगर आप गूगल एनालिटिक्स नहीं लगा सकते या ये सोचते हो की बार बार वेबसाइट के यूनिक विस्टर्स को कैसे मैसूर करे बगैर बार बार गूगल एनालिटिक्स पे जाये तो संजो आपका काम बन गया। दोस्तों WPS Visitor Counter Plugin आपको आपकी वेबसाइट के नीचे आपको आपके टोटल विसिटोर्स की डिटेल्स दिखता रहेगा और आप उसको अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हो। जैसे की अगर आप विसिटोर्स देखना चाहते है दिन के हिसाब से, साल के हिसाब से , महीने के हिसाब से या आप काउंटर को रिसेट करना चाहते है और भी बहुत सारे ओप्तिओंस यहाँ आपको देखने को मिल सकते है। और हम आपको बता दे WPS Visitor Counter Plugin भी बिलकुल फ्री है यहाँ आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
7 . Sassy Social Share : आप बात आती है दोस्तों अपने कंटेंट को किसी दूसरी वेबसाइट या सोशल मीडिया नेटवर्क पे शेयर करना , अगर हम सबका मैनुअल शेयर का कोड लगाएंगे की जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, twitter , whatsapp या copy link और भी बहुत सरे दूसरी सोशल साइट्स का तो हमे काफी सयम लग जायेगा और शेयर्ड कंटेंट में कभी कभी इमेज नहीं आती तो कभी कभी टाइटल नही आता , तो इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए Sassy Social Share प्लगइन आपकी सेवा में हाजिर है। Sassy Social Share आपको बहुत सरे शेयरिंग ओप्तिओंस देता है , सायद जो ऑप्शन इस में है उतने तो अपने अपनी लाइफ में भी नहीं देखे या सुने होंगे। और साथ में ही दोस्तों Sassy Social Share आपको कस्टम पोस्ट शेयर बटन को bottom , top , left , right , float डायरेक्शन के भी ओप्तिओंस देता है। और हम बता दे की Sassy Social Share प्लगइन की सर्विसेज भी बिलकुल फ्री है मतलब आपको यहाँ भी कोई पैसा नहीं द