शहर में घुसा कंगारू – दहशत में लोग ….देखें वायरल Video

Spread the love with your friends

नई दिल्ली : आज के समय में सोशल मीडिया वो प्लेटफॉर्म है वहां कब क्या वायरल हो जाए किसी को मालूम नहीं चलता वैसे इन दिनों सोशल पर जानवरों के काफी वीडियोज वायरल हो रहे वहीं यूजर्स इन वीडियोज को देख खूब पसंद भी करते हैं ऐसे इस बीच Social पर एक (cangaroo Viral Video) कंगारू का कॉलोनी में घुसे होने का वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो फ्लोरिडा का है यह कंगारू वहां के एक कॉलोनी में घुसकर एक कार के पीछे छुपकर बैठा हुआ है तभी वहां पर मौजूद निवासियों(Kangaroo Viral Video) ने इस बात की सूचना निजी पुलिस को दी तभी मौके पर पहुंची पुलिस कुत्ते का पट्टा उसके गले में पहनाकर उसे अपने साथ ले गई।

वहीं फोर्ट लॉडरडेल पुलिस ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शहर में अधिकारियों ने मिलकर इस कंगारू को सुरक्षित रूप से पकड़कर इसे दक्षिण फ्लोरिडा वन्यजीव केंद्र को ठीक से सौंप दिया है।

साउथ फ्लोरिडा के सन सेंटिनल ने जानकरी देते हुए बताया कि कंगारू का नाम जैक है और यह दो साल का है. साथ ही उन्होंने बताया कि जैक के मालिक का नाम एंथनी मैकियास है जिनकी उम्र महज 24 साल है, जब उनसे पूछा गया कि जैक कैसे भाग गया तब उन्होंने बताया घर का दरवाजा ठीक तरह से बंद नहीं था।

मैकियास कहते हैं जब वह घर से बाहर कचड़ा डालने के लिए निकले थे तभी गेट खुला रह गया और जैक मौका देखकर भाग निकला।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com