नई दिल्ली : आज के समय में Social Media वो प्लेटफॉर्म है वहां कब क्या वायरल हो जाए किसी को मालूम नहीं चलता ऐसे हर दिन सोशल पर कुछ न कुछ छाया रहता है कभी -कभी सोशल पर हमें वो देखने को मिल जाता , जो हमने रियल लाइफ में कभी नहीं देखा होता इन दिनों सोशल पर जानवरों के काफी वीडियोज वायरल हो रहे है लोग इन वीडियोज को देख खूब पसंद भी करते है इस बीच सोशल पर एक (Goat Attack Man )बकरे मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हंस हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे, वीडियो में बकरा अपनी पिटाई का शख्स से बदला ले रहा है।
Life is a Boomerang…
You get what you give👍 pic.twitter.com/061OKCJH2h— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 19, 2020
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकांउट से शेयर किया है, जो अब तेजी से सोशल पर वायरल हो रहा है।
Goat Attack Man वायरल विडियो
वीडियो में देखा जा सकता बकरा खड़ा हुआ और शख्स बकरे की तरफ चलकर आता है उसे मारने लगता है तभी बकरा अपने आप को बचाने की कोशिश करता है(Goat Attack Man )इस दौरान जब शख्स वापस जाने लगता है तो बकरा गुस्से में शख्स के पीछे दौड़कर उसे उछलकर धक्का दे ..धक्का देने के बाद शख्स जमीन पर गिर गया और बकरा वापस पीछे लौट गया। सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जिंदगी बूमरैंग है. आप जो देते हैं, वो आपको मिलता है, वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 600 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स आ चुके हैं वहीं वीडियो देख लोग रिएक्शन्स दे रहे हैं।
1 thought on “शख्स ने बकरे को बेरहमी से पीटा- फिर बकरे को आया क्रोध ऐसे लिया बदला”