नई दिल्ली: आसुस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर ही दिया है। कोरोना वायरस के कारण नए फोन का भारत आगमन टल गया था। कंपनी का नया फोन Asus 8Z सोमवार को भारत में लॉन्च हो गया।
कीमत और फीचर्स
Asus 8Z स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। 5जी और वाईफाई 6 जैसे हाई स्पीड फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच फुल एचडी सैमसंग Amoled डिस्प्ले दिया हुआ है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्प्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स तक है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। Asus 8Z स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 7 मार्च से शुरू की जाएगी।
कैसा है कैमरा
Asus 8Z फोन के कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 कैमरा दिया हुआ है। जबकि फोन के रियर में ड्युल कैमरा सिस्टम है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 वाइड एंगल सेंसर और साथ में 12एमपी का Sony IMX363 अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया हुआ है।
Asus 8Z का बैटरी बैकअप
आसुस 8 जेड स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन- Horizon Silver और Obsidian Black में आता है। यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है।
Asus 8Z स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 7 मार्च से शुरू की जाएगी। पहली सेल में कंपनी फोन पर डिस्काउंट ऑफर भी देगी। Slice वीजा कार्ड, IDFC और Yes Bank के कार्ड से Asus 8Z खरीदने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को आप 1,470 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं
नहीं बूझी 17 मंजिला इमारत से ऊंचे भलस्वा लैंडफिल साइट की आग, जान पर आफत
महामारी में अमीरों की दौलत दोगुनी, गरीब हुआ और गरीब: रिपोर्ट
हाथी का कट गया था एक पैर- अपने जज्बे को रखा कायम.. देखें Viral Video
अजब-गजब: एक ऐसा समाज जो कीचड़ से नहलाकर करता है बारातियों का स्वागत
Tourist places: भारत के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन जिनके विदेशी भी दिवाने, जन्नत से कम नहीं नजारे
1 thought on “शानदार फीचर्स के साथ Asus8Z स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत”