अगर करते हैं Xiaomi का इस्तेमाल, तो नुकसान से पहले जान लें ये बात
नई दिल्ली : अगर आप चाइनीज स्मार्ट फोन कंपनी Xiaomi (शाओमी) के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसरल बाजार में फेक Xiaomi प्रोडक्ट्स धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका Xiaomi प्रोडक्ट असली है या नकली तो ये खबर आपके लिए है।
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपनी अच्छी-खासी पकड़ बना ली है। Xiaomi के फोन से लेकर ईयरफोन, हैडसेट और चार्जर की काफी डिमांड रहती है।जहां डिमांड बढ़ती है, वहीं कंपनी के कॉपी प्रोडक्ट को बाजार में धड़ल्ले से उतार दिया जाता है। शाओमी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कई जाली कंपनियों ने शाओमी प्रोडक्ट्स को कॉपी करके बाजार में उतार दिया। कंपनी ने 15 नवंबर को इसकी शिकायत की तो दिल्ली पुलिस ने 25 नवंबर को दिल्ली के गफ्फार मार्केट में छापा मारा।
छापे में पुलिस ने 2000 से ज्यादा शाओमी के नकली प्रॉडक्ट्स जब्त किए, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है। खैर ये तो दिल्ली के सिर्फ एक मार्केट से बरामद किए गये नकली शाओमी प्रोडक्ट्स का आंकड़ा है। वहीं राजधानी समेत पूरे देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए लाखों नकली Xiaomi प्रोडक्ट को बेचा जा रहा है, जिनमें Mi Powerbanks, Mi Necbands, Mi Travel Adaptor, Mi Earphones Basic, Mi Wireless Headsets, Redmi Air Dots शामिल है।
तो अगर आपके पास भी शाओमी का कोई प्रोडक्ट है या फिर आप भविष्य में कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो प्रोडक्ट में इन बातों का जरूर ध्यान दें :
- प्रोडक्ट पर लगे सिक्योरिटी कोड्स को Xiaomi की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं
- प्रोडक्ट के बॉक्स की पैकेजिंग को वेबसाइट पर चेक करें
- ऑरिजनल लोगो का मिलान करें
- शाओमी के फिटनेस डिवाइस में Mi Fit ऐप ना हो तो समझें प्रोडक्ट नकली है
- Xiaomi के ऑरिजनल बैटरीज में Li Poly Batteries लिखा होगा,
- बैटरी पर Li-ion लिखा है तो समझ लें प्रोडक्ट नकली है
तो अगर आपने शाओमी के प्रोडक्ट खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखा तो आपको कोई भी रिलेटर ठग नहीं सकेगा और आप ऑरिजनल प्रोडक्ट के साथ शाओमी के बेस्ट पर्फोर्मेंस का लुत्फ उठा सकेंगे।
Realme X2 Pro : भारत में लांच, 35 मिनट चार्जिंग स्पीड की साथ
Telecom Companies ने टैरिफ प्लान के रेट में की बढ़ोतरी, ये हैं Airtel के नए रेट