नई दिल्ली: एप्पल ने सस्ता आईफोन लॉन्च कर दिया है। मंगलवार देर रात कंपनी ने अपने पीक परफॉर्मेंस इवेंट में आईफोन SE लॉन्च किया। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन को A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। ये प्रोसेसर आईफोन 13 सीरीज में भी मिलता है।
iPhone SE के इस नए 5G मॉडल की कीमत अमेरिकी बाजार में 429 डॉलर (करीब 33000 रुपए) है। जबकि भारत में 10 हजार ज्यादा 43,900 रुपए है।
क्या है खास जानें फीचर
नए आईफोन SE में 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया है। हालांकि, इसका डिजाइन आईफोन SE के मौजूदा मॉडल की तरह ही है। यानी फोन में नया डिजाइन नहीं मिलेगा। हालांकि, फोन में नई A15 बायोनिक चिप दी गई है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 8 की तुलना में इसकी स्पीड 1.8x ज्यादा तेज है।
नए मॉडल में 6-कोर CPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी गई है। आईफोन 8 की तुलना में इसकी ग्राफिक्स 2.2x ज्यादा बेहतर हैं। यानी नए मॉडल में ज्यादा रियल स्टिक ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर नया आईफोन SE यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर करने वाला है।
कैमरा की बात
फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। ये नए इमेज सिंगल प्रोसेसर (ISP) के साथ आता है। कैमरा में डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे मोड मिलते हैं। ISP फीचर से वीडियो क्वालिटी भी इम्प्रूव होगी। फेस टाइम पर वीडियो कॉलिंग के दौरान HD एक्सपीरियंस मिलेगा।
आईफोन SE के कैमरा की खास बात ये है कि जब आप किसी टेक्स्ट का फोटो क्लिक करते हैं तब उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर पाएंगे। यानी डायरेक्ट टेक्स्ट को यूज कर पाएंगे। फोन में होम बटन मिलेगा, जो टच ID सपोर्ट करता है। ये iOS 15 पर रन करेगा। फोन को IP67 रेटिंग मिली है, यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है।
नए आईफोन SE को 5,167 रुपए की शुरुआत मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, अपने पुराने आईफोन से इस अपग्रेड करते हैं तब 34,900 रुपए खर्च करने होंगे। अपग्रेड करने पर इसे 4,107 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद पाएंगे। iPhone SE फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, लेकिन बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।
कलर वैरिएंट
इसे मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड के 3 कलर्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये 100% रिसाइकिल मैटेरियल से तैयार किया गया है। यानी इससे नेचर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। आईफोन SE की प्री-बुकिंग शुक्रवार, 11 मार्च से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी 18 मार्च से की जाएगी।
Tourist places: भारत के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन जिनके विदेशी भी दिवाने, जन्नत से कम नहीं नजारे
Tourist Place near Delhi: दिल्ली के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन पर मनाएं न्यू ईयर
Delhi: किताबों और यूनिफॉर्म के नाम पर नहीं चलेगी अब प्राइवेट स्कूलों की मनमानी
भ्रष्टाचार के मामलो में देश में गिरावट के संकेत, करप्शन के इंडेक्स में भारत की रेंकीग मे सुधार
21 साल की उम्र में बनी IAS, जेल देखते ही बेहोश हुई पूजा सिंघल
1 thought on “iPhone SE 5G: Apple ने लॉन्च किया सस्ता 5G iPhone, जानें कीमत और फीचर”