नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक अब ख़तम हो चुके हे और भारतीय एथलिट की वापसी पर शाओमी (Xiaomi) ने सभी एथलिट को Mi 11 Ultra गिफ्ट के रूप में देने का एलान किया है। बता दें कि Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। Mi 11 Ultra की कीमत 69,990 रुपये है।
इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। शाओमी ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी भारतीय एथलिट को फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra दिया जाएगा। इसकी घोषणा शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है।
We value the grit & dedication that it takes to win an #Olympics medal. 🏅
As a small gesture of thanks, we'll humbly gift a #Mi11Ultra to all the Indian Olympic medal winners. Super phone for Super Heroes.❤️
You make us proud. #Respect 🙏#Olympics2021 #Tokyo2020 #TeamIndia pic.twitter.com/B5XxBDlKHg
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 8, 2021
Mi 11 Ultra: की स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Ultra में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसमें 6.81 इंच की WQHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। इसकी ब्राइटनेस 1,700 निट्स है। फोन की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है।
वहीं बैक पैनल पर 1.1 इंच की दूसरी डिस्प्ले है जिसमें टाइम आदि की जानकारी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। Mi 11 Ultra में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट है।
इसमें आईआर ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो कि 67W की वायर और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसका वजन 234 ग्राम है।
Mi 11 Ultra: का 120x डिजिटल जूम कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.95 है।
वहीं दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 और व्यू 128 डिग्री है। तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 120x डिजिटल जूम मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Laptop : Shop Best High Configuration i5 laptop under just Rs.20,000
Govt vs Private schools : Lets see why govt schools are better than private schools ?
SCO सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन, ‘आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुटता जरुरी’
मालेगांव ब्लास्ट मामले में बॉम्बे HC ने चार आरोपियों को दी जमानत
WC19: अंग्रेजों के सामने कैरिबियाई चुनौती, 40 साल से नहीं जीती वेस्टइंडीज टीम