Petrol-Diesel नही बल्कि पानी से चलेगी गाड़ी, 30 किलो मीटर का मिलेगा माइलेज
नई दिल्ली : क्या आपने कभी सोचा कि गाड़ी पेट्रोल और डीज़ल (Petrol-Diesel) के बेगैर भी चल सकती है ? बता दें कि हैदराबाद (Hyderabad) के एक इंजीनियर (Engineer) ने एक ऐसा इंजन बनाया है जो पानी से चलेगा।
बता दें कि इस इंजन से गाड़ी पेट्रोल डीज़ल से नही बल्कि पानी से चलेगी। एक लीटर पानी से गाड़ी करीब 30 किलोमीटर तक चलेगी। इस प्रयोग से प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। पानी वाले इंजन से लोगों को बचत होगी, क्योंकि पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान, इससे लोगों को काफी फायदा होगा।
Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों से मिलेगा छुटकारा
वहीं इंजीनियर सुंदर रमैया ने कहा कि इस इंजन के इस्तेमाल से पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती हुई कीमतों से लोगों को छुटकार मिल जाएगा और प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा। इन्होंने यह भी कहा कि इन्होंन वॉटर फ्यूल टेक्नोलॉजी को विकसित किया है।
Global Warming की समस्या से निजात दिलाएगा वाटर इंजन
हैदराबाद के रहने वाले सुंदर रमैया दावा किया कि उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए एक खास जल ईंधन तकनीक विकसित की है। इस तकनीक की मदद से किसी भी पेट्रोल या डीजल पर चलने वाली पानी से चलेंगी।
वहीं खास बात यह है कि इस तकनीक की दक्षता सामान्य ईंधन से भी ज्यादा है। उनका कहना है कि अभी तक कोई यूनिवर्सल ईंधन तकनीक बाजार में उपलब्ध नहीं है, जिस पर पेट्रोल या डीजल के वाहन चल सकें। उनका कहना है कि उनकी तकनीक के इस्तेमाल से कार एक लीटर पानी में 30 किमी तक का माइलेज दे सकती है।
धुंए की जगह ऑक्सीजन रिलीज़ करेगा वाटर इंजन
वहीं सुंदर के अनुसार वॉटर फ्यूल इंजन से धुंए की बजाए ऑक्सीजन रिलीज़ करेगा। इस टेक्नोलॉजी से प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। बता दें कि इस इंजन का इस्तेमाल बड़ी गाडि़यो जैसे बस और ट्रक के लिए भी किया जा सकता है। बताते चलें कि सुंदर का दावा है कि इस इंजन में एक लीटर पानी से 30 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई जा सकती हैं।
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी, एक घड़ी की कीमत में आ जाएगी कई कारें
कार टैक्सी के बाद अब देश की पहली एयर टैक्सी, हिसार से होगी शुरुआत, जानें किराया
Xiaomi का अगर करते हैं इस्तेमाल, तो नुकसान से पहले जान लें ये बात
Realme X2 Pro : भारत में लांच, 35 मिनट चार्जिंग स्पीड की साथ
1 thought on “Petrol-Diesel नही बल्कि पानी से चलेगी गाड़ी, 30 किलो मीटर का मिलेगा माइलेज”