नई दिल्ली। अगर आप iPhone यूजर्स हैं या iPhone खरीदने के बारे में Planing कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहोत काम की साबित होने वाली है। दरअसल, हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 12 की चारों सीरीज की सेल को लेकर कंपनी को काफी उम्मीद थी लेकिन आईफोन 12 की सीरीज का सबसे सस्ता फोन यानी कि आईफोन 12 मिनी की सेल कंपनी की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। जिसके बाद अब कंपनी ने इस फोन को लेकर एक बड़ा फैसला लेने के बारे में मन बनाया है।

iPhone 12 mini सीरीज
आइए आपको बताते हैं कि क्या है वो फैसला आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई आईफोन की सीरीज में iPhone 12 mini इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। इसके साथ ही ये दुनिया का सबसे हल्का, छोटा और लाइटवेट 5G फोन है लेकिन इसकी सेल कंपनी के मुताबिक नहीं हुई है। जिसके चलते अब इस आईफोन को बंद करने की घोषणा हो सकती है।

iPhone 12 Pro Max काफी पसंद
पिछले साल लॉन्च हुई सीरीज में iPhone 12 Pro की सेल 2 मिलियन और iPhone 11 की सेल 8 मिलियन है। वहीं iPhone 12 Pro Max की सेल बढ़कर 11 मिलियन तक पहुंच गई। सेल को देखकर कंपनी को अंदाजा लग गया कि यूजर्स को iPhone 12 Pro Max काफी पसंद आया है।
परन्तु अगर बात iPhone 12 Mini की करें तो इसकी डिमांड मार्केट में काफी कम रही है। हालांकि कम कीतम होने के बावजूद इस आईफोन के फीचर काफी अच्छे हैं। iPhone 12 Mini को भी हर आईफोन की तरह इसे भी तीन वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में लॉन्च किया गया है।
Bollywood: मदर्स डे पर मां और सासू मां के लिए कैटरीना कैफ का पोस्ट, फैंस बोले- बहू हो तो ऐसी
100 दिन बाद मदर्स डे पर घर आई प्रिंयका की नन्हीं परी, कपल ने शेयर की पहली तस्वीर
सिंगापुर में लगा ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बैन, विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा
Bollywood: पृथ्वीराज का ट्रेलर आउट होते ही अक्षय कुमार पर क्यों बनने लगे फनी मीम
2 thoughts on “जल्द हो सकती है इस आईफोन को बंद करने की घोषणा, जानें क्या है मामला”