नई दिल्ली: इंसटेंट मैसेजिंग ऐप whatsapp वैसे तो एक से बढ़कर एक फीचर्स अपडेट करके यूजर्स को पेश करता है। लेकिन इस बार कंपनी ने लोगों को झटका देने की तैयारी कर ली है। दरअसल whatsapp जल्द ही कुछ पुराने iphones पर काम करना बंद कर देगा। इंसटेंट मैसेजिंग whatsapp ने कहा है कि वह इस साल के आखिर में ios10 और ios11 के डिवाइस के लिए सपोर्ट खत्म कर देगी।
यानी इन iPhone मॉडल्स पर WhatsApp 24 अक्टूबर के बाद काम नहीं करेगा। whatsapp ने यूज़र्स को चेतावनी देना शुरू कर दिया है कि उन्हें 24 अक्टूबर के बाद WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने iPhone को अपडेट करना होगा।
बता दें कि ऐसे बहुत से iPhone नहीं हैं जो अभी भी iOS 10 और iOS 11 पर चल रहे हैं. iPhone लाइनअप में सिर्फ दो डिवाइस हैं – iPhone 5 और iPhone 5c, अगर आप इनमें से किसी एक पुराने iPhone को इस्तेमाल करते हैं, तो आप 24 अक्टूबर से अपने iPhone पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
जो लोग iPhone 5s या iPhone 6 का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए WhatsApp अभी काम करता रहेगा, और अगर उनके iPhone मेटा-स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का सपोर्ट करना बंद कर देते हैं, तो उन्हें नोटिफाई कर दिया जाएगा।
Realme X2 Pro : भारत में लांच, 35 मिनट चार्जिंग स्पीड की साथ
जल्द हो सकती है इस आईफोन को बंद करने की घोषणा, जानें क्या है मामला
Petrol-Diesel नही बल्कि पानी से चलेगी गाड़ी, 30 किलो मीटर का मिलेगा माइलेज
Met Gala 2022: गोल्डन साड़ी में नताशा पूनावाला ने ढ़ाया कहर, अमेरिकी थीम पर देसी लुक का तड़का
2 thoughts on “Whatsapp ने दिया Iphone यूजर्स को झटका, अब Iphone में नहीं चलेगा Whatsapp”