Wi-FI CALLING सर्विस : अब बिना नेटवर्क के हो सकेगी कॉलिंग
नई दिल्ली : Wi-FI CALLING सर्विस के जरिये अब आप तब भी आसानी से किसी को फ़ोन कर पाएंगे, जब आपके मोबाइल में नेटवर्क न हो। मोबाइल में नेटवर्क न रहना हमारे लिए कभी-कभी एक समस्या बन जाती है।
फोन में नेटवर्क नही तो फोन रख कर क्या करेंगे, क्योंकि फोन का ज्यादा उपयोग तो हम एक दूसरे को कॉल करने के लिए ही करते है। हमारे फोन में कभी-कभी नेटवर्क न होने के कारण हम ज़रूरी बात करने से चूक जाते हैं।
फ़ोन से नेटवर्क गायब होने पर होती है परेशानी
दरअसल जब कभी फोन में नेटवर्क नही रहता और हमे कोई ज़रूरी कॉल करनी होती है तो गुस्सा भी बहुत आता है। लेकिन अब गुस्सा करने की ज़रूरत नही है। क्योंकि एयरटेल यूज़र्स के लिए एक खुशखबरी लाया है। बता दें कि अब बिना सेलुलर नेटवर्क के भी कॉलिंग की जा सकेगी।
Wi-FI CALLING सर्विस ला रही है एयरटेल
एयरटेल अब वाई-फाई कॉलिंग ला रही है। इस वाई फाई काॉलिंग के ज़रिये अगर आपके फोन में नेटवर्क कम रहे या न ही रहे तब भी आप बात कर सकेंगे। यह कॉलिंग बिल्कुल वाह्ट्स एप, मेसेंजर आदि की तरह ही होगी।
बता दें कि इस वाई फाई कॉलिंग के लिए आपको किसी ऐप की ज़रूरत नही पड़ेगी। यह आपके फोन में ही इन-बिल्ट यानि कि फोन में ही मिल जाएगा। भारत में आ रही इस वाई फाई कॉलिंग सर्विस की खुशखबरी एयरटेल ने दी है। बता दें कि एयरटेल देश में अलग-अलग जगह voice over Wi-Fi (vowi-fi) टेस्टिंग कर रही है।
यह जानकारी ET टेलीकॉम पर दी गई जानकारी के अनुसार है। बताते चले कि एयरटेल की इस सर्विस से यूजर्स सेलुलर नेटवर्क के बिना भी कॉलिंग कर सकेंगे। बता दें कि vowi-fi सर्विस जल्द बी उपलब्ध कराई जाएगी। बताते चलें कि vowi-fi सर्विस को यूज़ करने के लिए फोन के सेटिंग मेन्यू में जाना होगा।
wi-fi calling के नीचे यह ऑपशन मिलेगा।, जिसको ON होगा। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल की vowi-fi सर्विस सिर्फ SAMSUNG GALAXY 10+ जैसे फ्लैगशिप फोन में ही उपलब्ध है।
कार टैक्सी के बाद अब देश की पहली एयर टैक्सी, हिसार से होगी शुरुआत, जानें किराया
Mitron App : स्वदेशी के नाम पर पाकिस्तानी ऐप का प्रचार ! क्या है पूरा माजरा
Petrol-Diesel नही बल्कि पानी से चलेगी गाड़ी, 30 किलो मीटर का मिलेगा माइलेज
1 thought on “Wi-FI CALLING सर्विस : अब बिना नेटवर्क के हो सकेगी कॉलिंग”