नई दिल्ली: शनिवार को विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद से क्रिकेट फैंस शॉक्ड हैं। विराट कोहली के इस फैसले से क्रिकेटर रोहित शर्मा भी हैरान हैं। विराट कोहली के टेस्ट मैचों में कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा ने भी रिएक्शन दिया।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ’’ हैरान हूं, लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में सफल पारी के लिए बधाई, आगे के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।‘’

कोहली के टेस्ट मैच में कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद BCCI के सामने सबसे बड़ा सवाल ये ही है कि, टेस्ट मैच में नया कप्तान कौन होगा। टेस्ट टीम के कप्तान के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं। उनमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं। इस लिस्ट में केअल राहुल का भी नाम है। आगामी वनडे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल बतौर कप्तान होंगे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते रोहित साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं।
सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली
विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तान हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में से 40 पर जीत दर्ज की है। इससे पहले विराट ने T20 फॉर्मेट में भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। जिसके बाद रोहित शर्मा को T20 की कप्तानी मिली थी।