जंग के बीच यूक्रेन पहुंची एंजेलिना जोली: लवीव में युद्ध पीड़ितों से मिलीं, बजता रहा हमले का सायरन

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: यूक्रेन में रूस की बमबारी के बीच हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली यूक्रेन पहुंची हैं। जोली यूनाइडेट नेशन की गुडविल अंबेसडर के तौर पर यूक्रेन के लवीव शहर पहुंची हैं, जो आजकल रूस के लगातार हमलों की चपेट में है। एंजेलिना जोली ने यहां युद्धपीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान वे बच्चों से भी मिलीं।

बच्चों से मिलीं हॉलीवुड स्टार
बच्चों से मिलीं हॉलीवुड स्टार

एंजेलिना जोली युद्ध के बीच यूक्रेन पहुंची हैं जब हर कोई देश छोड़कर भागना चाह रहा है ऐसे में हॉलीवुड अभिनेत्री ने बहादुरी दिखाई। वहीं, लवीव में एंजेलिना जोली की मौजूदगी के दौरान भी रूसी सेना ने शहर पर हमला किया। जिससे बचने के लिए एंजेलिना जोली को भी बम शेल्टर का सहारा लेना पड़ा।

एंजेलिना जोली ने यहां युद्धपीड़ितों से मुलाकात की
एंजेलिना जोली ने यहां युद्धपीड़ितों से मुलाकात की

इस घटना का एक वीडियो यूक्रेनी न्यूज साइट्स पर सामने आया है, जिसमें लवीव शहर पर बमबारी का सायरन बजने के बाद एंजेलिना भी बम शेल्टर में शरण लेने के लिए भागती नजर आई हैं। एंजेलिना UNHCR यानी यूनाइटेड नेशन हाई कमीशन फॉर रिफ्यूजीस की स्पेशल एन्वॉय के रूप में सालों तक काम किया है। यहां भी वे स्पेशन एन्वॉय के तौर पर ही पहुंची हैं।

इस दौरान एंजेलिना लवीव शहर के बोर्डिंग स्कूल भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात करते हुए फोटोज लिए। साथ ही उन्होंने युद्ध में बेघर हुए लोगों और कर्मटोर्स्क स्टेशन पर हमले में घायलों से भी मुलाकात की और उन स्वयंसेवकों से भी मिलीं, जो यूक्रेन से निकाले गए लोगों को चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान कर रहे हैं।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com