नई दिल्लीः कोरोना के इस कठिन समय में भी कुछ लोग अफवाहें फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इन दिनों 5G नेटवर्क के ट्रॉयल को लेकर इंटरनेट पर कई तरह के भ्रामक संदेश वायरल हो रहे हैं। इन अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के एसपी को अफवाह फैलाकर महौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
5G टेस्टिंग से मौत की अफवाह
बता दें की यूपी में इंटरनेट पर 5-जी टेस्टिंग के दौरान पैदा हो रही तरंगों से कोरोना फैलने और लोगों की मौत होने के मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं। सूबे के कुछ हिस्सों में 5-जी नेटवर्क ट्रायल से रेडीएशन फैल रहा है और लोगों की मृत्यु हो रही है। कुछ पोस्ट के जरिए इटली में कोविड से जान गंवाने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उनकी मृत्यु रेडिएशन से होने की बात सामने आने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
अब होगी सख्त कार्रवाई