Spread the love with your friends
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर को तनुश्री केस में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है। नाना को क्लीनचिट मिलने के बाद अब तनुश्री का बयान सामने आया है। तनुश्री ने कहा है कि अगर आपको शोषण करने वाले लोगों को सजा देनी है तो उनका नाम सोशल मीडिया पर उछालना अच्छा है, क्योंकि FIR दर्ज करवाने से कुछ नहीं होता।
एक इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, “ये मूवमेंट, ये सामने आकर अपने शोषणकर्ता के बारे में बात करना और उसे शर्मिंदा करने का आइडिया कानून के एक्शन लेने की बात पर निर्भर नहीं करता। क्योंकि मेरा हिस्सा इस बात का सबूत है कि जब आप FIR दर्ज करवाते हो तो क्या होता है?” इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि #MeToo की वजह से उन्होंने जिंदगी का सबसे बड़ा सबक सीखा है।
तनुश्री ने कहा, “कानून पर भरोसा करना बेकार है, उससे किसी का फायदा नहीं होता। अब ये बात हर उस इंसान के लिए सबूत होनी चाहिए, जो एक महिला से पूछता है कि उसने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई। यही उन लोगों का मुंह बंद करवाने के लिए काफी है।”
ये है पूरा मामला
बता दें कि यौन शोषण के खिलाफ चलाए गए कैंपेन #MeToo के जरिए तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नाना पाटेकर ने 2008 में आई फिल्म “हॉर्न ओके प्लीज” के सेट पर शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद ये मामला जंगल में लगी आग की तरह फैल गया था। यौन शोषण के इन आरोपों के चलते ही नाना को हाउसफुल 4 से बाहर कर दिया गया था।
Spread the love with your friends
1 thought on “नाना पाटेकर को क्लीनचिट देने पर भड़कीं तनुश्री, बोलीं- ‘कानून पर भरोसा करना बेकार’”