‘लक्ष्मी’ फिल्म के बाद अक्षय इन फिल्मों को जल्द ही करेंगे रिलीज…

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे माने जाते हैं, जो साल में लगभग 4 फिल्में तो बना ही देते हैं। ना थकने वाले ये सितारे कुछ समय से कोरोनावायरस के कारण शांत थे या ये कहा जाए की बंधे हुए थे पर फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा दुर रह नही पाए जैसे ही शूटिंग करने की अनुमती मिली अक्षय ने बेलबॉटम फिल्म की पूरी शूटिंग निपटा डाली। क्या आप जानते है की अक्षय की कितनी फिल्में इस साल आ सकती हैं? ये हैं वो फिल्में जो रिलीज के लिए तैयार हैं.
1. बेलबॉटम-
Akshay upcoming movies
Akshay upcoming movies

अक्षय कुमार ने बेलबॉटम की शूटिंग पूरी कर डाली है इंग्लैंड में फिल्म का लंबा शेड्यूल चला। यह फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में है और अगले साल रिलीज होगी।

2. पृथ्वीराज चौहान-
Akshay upcoming movies
Akshay upcoming movies

इस हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा को चंद्रप्रकाश द्विवेदी बना रहे हैं और यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर जैसे कलाकार हैं। यश राज फिल्म्स की इस फिल्म का बजट करोड़ों रुपये का है और संभवत: यह अगले वर्ष दिवाली पर रिलीज हो।

3. बच्चन पांडे-
Akshay upcoming movies
Akshay upcoming movies

कृति सेनन और अक्षय कुमार को लेकर बन रही बच्चन पांडे की शूटिंग अक्षय शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म तेजी से बनाई जाएगी जिसमें अक्षय एक गैंगस्टर के रोल में हैं।

4. सूर्यवंशी-
Akshay upcoming movies
Akshay upcoming movies

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए लंबे समय से तैयार है। कोरोनावायरस के कारण यह फिल्म अटकी पड़ी है। फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि इसे थिएटर में ही रिलीज किया जाए और वे हालात के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।

5. अतरंगी रे-
Akshay upcoming movies
Akshay upcoming movies

आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और धुनष हैं। इस रोमांटिक ड्रामे को 2021 के वैलेंटाइन डे पर रिलीज करने का प्लान है, जो शायद ही पूरा हो।


Spread the love with your friends

1 thought on “‘लक्ष्मी’ फिल्म के बाद अक्षय इन फिल्मों को जल्द ही करेंगे रिलीज…”

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com