नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। कपल की इस खुशखबरी से उनके फैंस काफी खुश हुए थे। इसके साथ ही शादी के दो महीने बाद ही प्रेग्नेंसी की खबर ने हर किसी को हैरान भी कर दिया था। हालांकि, इस बारे में एक सोशल मीडिया महिला यूजर्स ने अप्रैल में ही जानकारी दे दी थी। महिला ने आलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में रेडिट पर लिखा था। हालांकि, तब उसकी बातों को अफवाह बता कर उसे बैन कर दिया गया था।
यूजर्स ने पहले ही दे दी थी, प्रेग्नेंसी की खबर
आलिया भट्ट की अपनी प्रेग्नेंनसी की पोस्ट के बाद महिला यूजर पर से बैन हटा दिया गया। जिस पर सोशल मीडिया यूजर उनका सपोर्ट करते हुए कह रहे है कि महिला को अवार्ड देकर सम्मान दिया जाए। आपको बता दें, न्यूबी फॉरफन नाम की एक यूजर ने एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि मिस भट्ट साफ तौर पर प्रेग्नेंट हैं। साथ ही उन्होंने इस खबर का सोर्स अभिनेत्री के एक असिस्टेंट को बताया था, जो कि उनका फ्रेंड/मेकअप आर्टिस्ट है। उस समय यूजर के इस दावे को लोगों ने गलत समझा था और इसे गॉसिप करार दिया था।
प्रेग्नेंसी की खबर का पोस्ट करने पर यूजर्स को कर दिया गया था बैन
महिला के इस कमेंट के बाद साइट के मॉडरेटर्स ने फेक मार्क कर उन्हें बैन कर दिया था। साथ ही उनका पोस्ट भी डिलीट कर दिया गया था। हालांकि, जब अभिनेत्री ने खुद ही अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी तो महिला यूजर पर से यह बैन हटा दिया गया। वहीं, बैन हटने के बाद महिला यूजर ने लिखा- हेलो दोस्तों, मुझ पर से बैन हटा लिया गया है। मुझे क्रेडिट देने के लिए धन्यवाद। मैं समझ सकती हूं कि उस समय यह काल्पनिक लग रहा था, लेकिन मुझे सोर्स पर भरोसा था।
गौरतलब है कि मशहूर बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 5 साल रिलेशन में रहने के बाद इसी साल 14 अप्रैल को एक- दूसरे से शादी की थी। ‘ब्रह्मास्त्र’मूवी के निर्माण के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। एक्ट्रेस ने 27 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के साथ अपना एक फोटो शेयर किया था। तस्वीर में आलिया और पति रणबीर कपूर हॉस्पिटल में नजर आ रहे थे। फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमारा बच्चा, जल्द आ रहा है।
Panama Paper Leak: दिल्ली में ईडी के सामने आज पेश होंगी एश्वर्या राय
Mumbai: करीना-अमृता अरोड़ा कोविड पॉजिटिव, BMC ने बिल्डिंग में लगाया टेस्टिंग कैंप
अंकिता-विक्की की संगीत सेरेमनी में कंगना का गॉर्जियस लुक, कहा- आज मेरे यार की शादी है
Vicky-Katrina Wedding: विक्की को हाथों से कैटरीना ने लगाई हल्दी, दोनों दिखे बेहद खुश, Photos
विक्की-कैटरीना की शादी: मीमबाजों ने सलमान खान पर बनाए मजेदार मीम्स
Bollywood: विक्की-कैटरीना की शादी में सलमान की बहन अर्पिता को नहीं मिला न्यौता
Bollywood: प्रियंका चोपड़ा ने जोनस सरनेम हटाया तो उड़ी तलाक की अफवाह, अब कमेंट ने सबको चौंकाया
Bollywood: कुत्ते पर बर्बरता को याद कर केबीसी में रोये जॉन अब्राहिम