Bollywood: 3 साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फ़िल्मी परदे पर एक बार फिर कमर कसकर मैदान में उतर चुकी हैं। जी हां, अनुष्का शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी हाल ही में रिलीज किए गए फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ दी गई है। फिल्म में अनुष्का शर्मा ने फेमस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया है।
अनुष्का शर्मा की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के प्रोमो में अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आती हैं और बंगाली एक्सेंट में एक डायलॉग बोलती हैं। डायलॉग में अनुष्का कहती हैं, ‘जब जर्सी खुद के नाम का नहीं तो फैन किसके नाम को फॉलो करेगा, किंतु चिंता करो ना, आज जर्सी पे अपना नाम बना लिया और कल अपना पहचान भी बना लेगा।’ महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी एक फास्ट बॉलर रही हैं और उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं।

अनुष्का शर्मा की आखिर फिल्म ‘जीरो’ थी, जिसमें वे शाहरुख खान के अपोजिट रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली से शादी के बाद यह एक्ट्रेस की पहली फिल्म है।
2017 में शादी के बाद अनुष्का ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था। खबरों की मानें तो फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग भारत समेत यूके में भी की जाएगी। इस फिल्म को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ‘ क्लीन स्लेट फ़िल्म्ज़ ‘ द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इससे पहले अनुष्का ‘एनएच 10’, ‘परी’ और ‘पाताल लोक’ जैसी चर्चित वेबसीरीज को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ कर रही हैं लंदन में मजे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
खतरों के खिलाड़ी 12वें सीजन के कंटेस्टेंट कितने करोड़ो के है मालिक, आइए जानते हैं
कियारा और वरुण की फिल्म जुग जुग जियो ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
खतरों के खिलाड़ी में हुआ बड़ा हादसा, हायना ने खाया कनिका मान का पैर
बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता इसलिए अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहता- महेश बाबू
2 thoughts on “Chakda Xpress: क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा का कमबैक, Netflix प्रोमो रिलीज”