नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में कियारा ने एक सीधी-साधी स्वीट सी लड़की का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है।
कियारा के अभिनय को पसंद करने वालों में अब एक नाम और जुड़ गया है। बता दें कि ये फिल्म तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल रीमेक है। अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा ने बतौर हीरो काम किया है। अब खुद विजय ने कियारा को स्पेशल गिफ्ट भेजकर उनके काम की तारीफ की है। विजय ने कियारा को खुद का लिखा एक नोट भी भेजा है।
विजय देवरकोंडा ने नोट में लिखा, ‘कियारा कबीर सिंह के लिए बधाई हो। सफलता को एन्जॉय करो। मैं तुम्हें अपनी क्लोदिंग लाइन के बेस्ट कपड़े भेज रहा हूं।’ खुद कियारा ने गिफ्ट और नोट की फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसके सात ही उन्होंने विजय देवरकोंडा को थैंक्यू भी बोला है।
बता दें कि कबीर सिंह में शाहिद का अड़ियल और जिद्दीपन वाला कैरेक्टर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शाहिद के अलावा कियारा की सादगी दर्शकों को कूब पसंद आ रही है। फिल्म अब तक 146.63 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।