जयाप्रदा पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में आजम खां सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में रामपुर से सांसद आजम खां, मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन, विधायकम अब्दुल्लाह आजम समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जया प्रदा की करीबी मुस्तफा हुसैन ने इस मामले में रामपुर के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अब सांसद आजम खां समेत 11 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, बीती 29 तारीख को आजम खां ने बिना नाम लिए ही पूर्व सांसद जयप्रदा के खिलाफ टिप्पणी करते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था।

इसके बाद 1 जुलाई को जयाप्रदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आजम खां पर और मुरादाबाद के सांसद एस टी हसन दोनों पर केस करने की धमकी दी थी। जयाप्रदा ने कहा था, ‘मैं एस टी हसन पर एफआईआर कराऊंगी। यह पार्टी का मामला तो है ही नहीं, आजम पर्सनल टिप्पणी करता है।

बहुत ही प्रैक्टिस के साथ बयानबाजी करता है। नाम न लेते हुए भी सब कुछ कह जाता है।’ जयाप्रदा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी शिकायत करने को भी कहा था।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com