फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर ने शेयर की शादी की खूबसूरत फोटोज, सिग्नेचर स्टेप करते दिखे ऋतिक रोशन

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ शादी कर ली है। 48 साल के फरहान अख्तर ने अपनी खास दोस्त शिबानी दांडेकर से क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। इस शादी में ना फेरे हुए ना निकाह। शादी की तस्वीरें फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वैडिंग फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। 19 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
फरहान और शिबानी की शादी में रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा, ऋतिक रोशन, समीर कोचर, गौरव कपूर, रितेश सिधवानी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे।
फरहान और शिबानी की शादी बेहद प्राइवेट रही। उनकी शादी में सिर्फ फैमिली और उनके कुछ दोस्त शामिल हुए। फरहान-शिबानी की शादी जावेद अख्तर के फार्म हाउस में हुई।
शिबानी दांडेकर ने शादी में लाल गाउन पहना था तो फरहान काले सूट में नजर आए।
शिबानी दांडेकर ने भी अपने इस खास दिन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शिबानी दांडेकर ने अपने ससुर जावेद अख्तर के साथ जमकर डांस किया।

शादी के बाद 21 फरवरी को मुंबई में कपल ने कोर्ट मैरिज भी की। इसके बाद कपल ने अपने खास दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें दोनों की फैमिली के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की। यह रिसेप्शन जोया अख्तर के घर पर हुआ, जहां बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे शामिल हुए।

तस्वीरों को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने कैप्शन लिखा- ‘कुछ दिनों पहले शिबानी दांडेकर और मैंने अपने यूनियन को सेलिब्रेट किया। हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा। हालांकि, ये सेलिब्रेशन तब तक अधूरा है जब तक इसकी कुछ अनमोल झलक आपके साथ शेयर न कर लें। हम अपने इस सफर की शुरुआत कर रहे हैं।‘’


Spread the love with your friends

1 thought on “फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर ने शेयर की शादी की खूबसूरत फोटोज, सिग्नेचर स्टेप करते दिखे ऋतिक रोशन”

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com