नई दिल्ली: फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ शादी कर ली है। 48 साल के फरहान अख्तर ने अपनी खास दोस्त शिबानी दांडेकर से क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। इस शादी में ना फेरे हुए ना निकाह। शादी की तस्वीरें फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।






शादी के बाद 21 फरवरी को मुंबई में कपल ने कोर्ट मैरिज भी की। इसके बाद कपल ने अपने खास दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें दोनों की फैमिली के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की। यह रिसेप्शन जोया अख्तर के घर पर हुआ, जहां बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे शामिल हुए।

तस्वीरों को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने कैप्शन लिखा- ‘कुछ दिनों पहले शिबानी दांडेकर और मैंने अपने यूनियन को सेलिब्रेट किया। हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा। हालांकि, ये सेलिब्रेशन तब तक अधूरा है जब तक इसकी कुछ अनमोल झलक आपके साथ शेयर न कर लें। हम अपने इस सफर की शुरुआत कर रहे हैं।‘’
1 thought on “फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर ने शेयर की शादी की खूबसूरत फोटोज, सिग्नेचर स्टेप करते दिखे ऋतिक रोशन”