नई दिल्ली: बर्मिंघम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने भगवा रंग की जर्सी पहनी थी। अब नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी ने भारत की इस हार के लिए भगवा रंग की जर्सी को जिम्मेदार ठहराया है।
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट कर नीली जर्सी वापस लाने को कहा, हुमा ने ट्वीट कर लिखा, “अंधविश्वास की बात बिल्कुल नहीं है, लेकिन क्या हमें प्लीज नीली जर्सी वापस मिल सकती है… बहुत बोल दिया।”
Not superstitious at all .. but can we please have the Blue jersey back .. enough said 🤦🏻♀️
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) June 30, 2019
हुमा के इस ट्वीट के बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा। यूजर्स ने इस ट्वीट के लिए हुमा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने कहा कि भगवा रंग हमारे तिरंगे में भी है तो फिर जर्सी में होने से क्या दिक्कत है? इसके अलावा कुछ का यह भी कहना था कि सिर्फ एक ही दिन के लिए जर्सी को बदला गया है, हुमा को ये बात बोलने की जरूरत नहीं थी।
Why? You have problem with saffron jersy?
— Anuj Jain (@anuj_jn) June 30, 2019
Call me superstitious but I’d say it’s the jersey that ended India’s winning streak in the #ICCWorldCup2019.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 30, 2019
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भगवा जर्सी को भारतीय टीम की हार की जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन मैं यह कहती हूं कि जर्सी ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, भगवा जर्सी ने भारत का विजय अभियान रोक दिया है।’
ये थी वजह
बता दें कि 30 जून को खेले गए मैच में भारत ने नीली जर्सी की जगह भगवा जर्सी पहनी थी, क्योंकि इंग्लैंड की जर्सी भी नीली ही थी। जबकि आईसीसी के नियम के अनुसार दो टीम एक जैसे रंग की जर्सी पहनकर मैच नहीं खेल सकती।
इसलिए एक दिन के लिए भारतीय टीम ने अपनी नीली जर्सी की जगह भगवा जर्सी पहनी थी।
2 thoughts on “भगवा जर्सी पर ट्वीट कर ट्रोल हुई हुमा कुरैशी, यूजर्स बोले- ‘भगवा से क्या दिक्कत है’”