नई दिल्ली: बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ अपनी दरियादिली के लिए भी फैंस के दिलों में जगह रखते हैं। कई मौकों पर देखा गया है कि जैकी श्रॉफ जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और वे दूसरे के दुख को अपना दुख मानते हैं। फिल्मी पर्दे पर जहां जैकी श्रॉफ का सख्त अवतार नजर आता है तो वहीं असल जिंदगी में वे बेहद संवेदनशील और इमोशनल इंसान हैं। ये एक बार फिर देखा गया है।
दरअसल, जैकी के फार्महाउस में काम करने वाले एक युवा कर्मचारी ने हाल ही में अपने पिता खो दिया। अभिनेता जैकी श्रॉफ को जब पता चला कि पुणे के मावल में उनके कर्मचारी ने अपने पिता को खो दिया तो वे कर्मचारी के गांव पहुंच गए। जैकी दादा ने कर्मचारी के परिवार के साथ दुख बांटा और बात की। सोशल मीडिया पर अब लोग उनकी इस दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

परिवार के साथ फर्श पर बैठे जैकी श्रॉफ की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज वीडियोज को देख लोग जग्गू दादा की विनम्रता और जमीन से जुड़े स्वभाव के कायल हो गए हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं ‘जग्गु दादा’ गमगीन लग रहे हैं। वह साधारण आदमी की तरह जमीन पर बैठे हैं और मृतक के परिवार को दिलासा देते नजर आ रहे हैं।
जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए यूजर ने लिखा, आज आपने मेरे दिल में जगह बना ली। कुछ ने कहा सच्चे दिल के इंसान।
Bollywood: कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी छाई तो रणवीर सिंह ने अनाथालय में किया सेलिब्रेट
Bollywood: आलिया भट्ट ने शेयर की अफ्रिका ट्रिप की फोटोज, नो मेकअप लुक में लगी बेहद क्यूट
Bollywood: करीना-सैफ ने की सोहा-कुणाल के घर न्यू ईयर पार्टी, शेयर की फोटोज
Chakda Xpress: क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा का कमबैक, Netflix प्रोमो रिलीज
Panama Paper Leak: दिल्ली में ईडी के सामने आज पेश होंगी एश्वर्या राय
4 thoughts on “Bollywood: कर्मचारी के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, परिवार से मिलने पहुंचे गांव”