नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का दिल धर्मेंद्र पर आ गया है, जी हां सही सुना आपने अब क्या ड्रीम गर्ल को इससे एतराज होगा ? कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इसके जरिए वह अपनी बातें और राय शेयर करती रहती हैं तो कभी बॉलीवुड की क्वीन बॉलीवुड इंडस्ट्री और कई एक्टर्स पर निशाना साधती नजर आती हैं। लेकिन आज कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर अपने दिल की बात कही है। जिससे देखकर आप ही यही कहेंगे कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना का दिल धर्मेंद्र पर आ गया है ।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने लिखा
दरअसल कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेंद्र की पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘धर्मेंद्र जी की खूबसूरती के लिए एक अप्रीशिएशन पोस्ट।’ बता दें कि धर्मेंद्र काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। लास्ट टाइम वह साल 2020 में रिलीज हुई शिमला मिर्च में नजर आए थे जिसमें उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी थीं।
पत्नी हेमा मालिनी को नहीं होगा कोई एतराज
धर्मेंद अपनी दौर के सबसे हैंडसम हीरो थे और दिग्गज महाअभिनेता दिलीप कुमार भी उनकी खुबसूरती से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने एक बार उनकी तारिफ में कहा था कि भगवान ने मुझे भी ‘धर्मेंद्र जैसा खूबसूरत क्यों नहीं बनाया। इसलिए’धर्मेंद्र जी की खूबसूरती के लिए कंगना के अप्रीशिएशन पोस्ट’ से पत्नी हेमा मालिनी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए।
Bollywood: जन्म के तीन महीने बाद सामने आया प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम, संस्कृत और लैटिन का मेल
KGF 2: रॉकी भाई का गजब फैन, शादी के कार्ड में यश का फेमस डायलॉग छपवाया
Bollywood: कर्मचारी के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, परिवार से मिलने पहुंचे गांव
आमिर खान ने मीडिया के साथ मनाया बर्थडे, कहा- दो सालों में बदल गया
Bollywood: एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई- ट्विंकल खन्ना
Bollywood: ‘शाहरुख के देश से हो, मुझे भरोसा है’ जब किंग खान के फैन ने विदेश में की महिला की हेल्प