नई दिल्ली: दुनियाभर में नए साल का स्वागत किया जा रहा है। लोगों ने खुशी-खुशी 2021 को अलविदा कहा और बाहें फैलाकर न्यू ईयर 2022 को गले लगाया। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी परिवार के साथ सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की। सोहा अली खान पटौदी ने भाई सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ सेलिब्रेट किया। सोहा ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की।

Bollywood: न्यू ईवर ईव सेलिब्रेशन

फोटोज शेयर करते हुए सोहा अली खान ने लिखा, ‘साल 2021 का आखिरी भोज। (सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों के साथ) सभी को हैप्पी न्यू ईयर और साल 2021 को अलविदा। सभी सुरक्षित रहें।’ पार्टी की फोटोज में सोहा अली खान के साथ कुनाल खेमू, सैफ अली खान, करीना कपूर और शायरा कपूर नजर आ रहे हैं।
Bollywood: गोल्डन न्यू ईयर हैट में लगे कूल
सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर हुई पार्टी में सभी ने खूब एन्जॉय किया। तस्वीरों में करीना-सैफ के बेटे तैमूर भी नजर आ रहे हैं। सभी डिनर टेबल पर बैठे हैं और गोल्डन हैट पहनी है। इस दौरान सैफ और कुणाल ने ब्लैक शर्ट पहनी है तो सोहा मे ऑरेंज ड्रेस वहीं करीना रेड नाइट सूट में नजर आ रही हैं। सोहा के घर हुई न्यू ईयर ईव पार्टी में कोविड गाइडलाइंस का भी पूरा ख्याल रखा गया और 50 फीसदी की क्षमता के साथ पार्टी की गई। गौरतलब है कि हाल ही में करीना कपूर और परिवार के कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।
ज्ञानवापी, ताजमहल और कुतुब मिनार के बाद अजमेर की दरगाह पर विवाद
पंजाब सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट, एक जुलाई से मिलेगी फ्री बिजली
Ayodhya: प्यार का भूत उतरवाने झाड़ फूंक वाले बाबा के पास बेटी को ले गए थे परिजन, हुआ रेप
किलकिलाती गर्मी के बाद दिल्ली में हुई रिम झिम बरसात, जानिए अगले सप्ताह कब होगी बारिश?
मौसम की पहली बारिश से दिल्ली का हुआ बुरा हाल, ऑरेंज अलर्ट किया जारी
विमान में उठ रहा था धुआं, तो दिल्ली में हुई स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिंग
1 thought on “Bollywood: करीना-सैफ ने की सोहा-कुणाल के घर न्यू ईयर पार्टी, शेयर की फोटोज”