नई दिल्ली: KGF 2 का खूमार सिर चढ़कर बोल रहा है। थियेटर में ऑडियंस की भारी भीड़ लगी हुई है और फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। सोशल मीडिया रॉकी भाई के रंग में रंग गया है क्या आम क्या खास सब पर केजीएफ का जादु छाया हुआ है। लेकिन यश के एक फैन ने तो गजब ही कर दिया। फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर KGF 2 का डायलॉग छपवा दिया है।
वेडिंग कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। KGF 2 में यश का डायलॉग है Violence violence violence. I don’t like it. I avoid. But violence likes me. I can’t avoid. यानी हिंसा मुझे पसंद नहीं है. मैं उससे दूर रहने की कोशिश करता हूं. मगर हिंसा मुझे पसंद करती है. इसलिए मैं उसे अवॉयड नहीं कर सकता।

फिल्म के इसी डायलॉग को कर्नाटक के एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर अलग अंदाज में छपवाया है। ये कार्ड चंद्रशेखर और श्वेता की शादी का है, इस पर लिखा है- Marriage, marriage, marriage. I don’t like it. I avoid. But my relatives like marriage. I can’t avoid. यानी मुझे शादी पसंद नहीं है। मैं उससे दूर रहने की कोशिश करता हूं। मगर मेरे रिश्तेदारों को शादी अच्छी लगती है। इसलिए मैं अवॉयड नहीं कर सकता।

केजीएफ के पहले चैप्टर में भी दमदार डायलॉग थे और दूसरे चैप्टर में एक से बढ़कर एक। KGF 2 में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स ने काम किया है। सभी ने बेहद उम्दा काम किया है। अभी तक फिल्म ने 250 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है।
Bollywood: कर्मचारी के पिता के निधन पर जैकी श्रॉफ ने जताया शोक, परिवार से मिलने पहुंचे गांव
आमिर खान ने मीडिया के साथ मनाया बर्थडे, कहा- दो सालों में बदल गया
Bollywood: एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई- ट्विंकल खन्ना
Bollywood: ‘शाहरुख के देश से हो, मुझे भरोसा है’ जब किंग खान के फैन ने विदेश में की महिला की हेल्प
Bollywood: कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी छाई तो रणवीर सिंह ने अनाथालय में किया सेलिब्रेट
Bollywood: आलिया भट्ट ने शेयर की अफ्रिका ट्रिप की फोटोज, नो मेकअप लुक में लगी बेहद क्यूट
1 thought on “KGF 2: रॉकी भाई का गजब फैन, शादी के कार्ड में यश का फेमस डायलॉग छपवाया”