नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने बेबी का नाम रख लिया है। दोनों हाल ही में सेरोगेसी के जरिए बच्ची को जन्म दिया है। अब तीन महीने बाद दोनों ने बेटी को प्यारा सा नाम दिया जिसमें ट्रेडिशन और मॉडर्न टच दोनों हैं।
प्रियंका ने अपनी बेटी का मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है। TMZ की रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने अपनी बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट पर मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है। इस सर्टिफिकेट में लिखा है कि मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में रात 8 बजे के बाद हुआ था। मालती शब्द संस्कृत से लिया गया है, इसका मतलब एक खुशबूदार फूल और चांदनी(मूनलाइट) होता है। वहीं मैरी लैटिन भाषा के स्टेला मैरिस से लिया गया है।
इसका मतलब समुद्र का तारा होता है। इसका एक बाइबिल का नाम भी है फ्रेंच में मैरी का मतलब होता है यीशु की मां। प्रिंयका चोपड़ा की मां का नाम भी मधु मालती है तो माना जा रहा है मालती शब्द एक्ट्रेस ने अपनी मां के नाम पर रखा है। प्रियंका और निक ने 22 जनवरी को अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा, ये बताते हुए हम खुश हैं कि हम सरोगेसी के जरिए अपने जीवन में एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। हम अपने परिवार के लिए आपसे सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं इस खास समय में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।
Chakda Xpress: क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा का कमबैक, Netflix प्रोमो रिलीज
Panama Paper Leak: दिल्ली में ईडी के सामने आज पेश होंगी एश्वर्या राय
Mumbai: करीना-अमृता अरोड़ा कोविड पॉजिटिव, BMC ने बिल्डिंग में लगाया टेस्टिंग कैंप
अंकिता-विक्की की संगीत सेरेमनी में कंगना का गॉर्जियस लुक, कहा- आज मेरे यार की शादी है
Vicky-Katrina Wedding: विक्की को हाथों से कैटरीना ने लगाई हल्दी, दोनों दिखे बेहद खुश, Photos
1 thought on “Bollywood: जन्म के तीन महीने बाद सामने आया प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम, संस्कृत और लैटिन का मेल”