100 दिन बाद मदर्स डे पर घर आई प्रिंयका की नन्हीं परी, कपल ने शेयर की पहली तस्वीर

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए मदर्स डे तब और भी खास बन गया जब उन्होंने अपनी नन्हीं बेटी को पहली बार गले से लगाया। इस खास दिन पर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर को शेयर की। फोटो शेयर करते हुए कपल ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा। निक और प्रियंका ने बताया कि कैसे उनकी बच्ची पिछले 100 दिनों से ज्यादा तक अस्पताल में रहने के बाद पहली बार घर आई है। फोटो में प्रियंका अपनी लाडली को गोद में लेकर सीने से चिपका रखा है। फोटो में बच्ची के चेहरे को निक और प्रियंका ने सफेद हार्ट इमोजी से ढका हुआ है।

फोटो शेयर करते हुए निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने नोट भी लिखा। जिसमें उन्होंने बताया, ‘इस मदर्स डे पर हम बीते कुछ महीनों और रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे हैं। अब हमें पता है कि और भी कही लोगों ने ऐसी मुश्किल को झेली है। 100 से ज्यादा दिन NICU में बिताने के बाद हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हर परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विश्वास की जरूरत होती है।

हमारे पिछले कुछ महीने चैलेंज से भरे थे। लेकिन अब एक बात साफ हो गई है कि हर पल परफेक्ट और कीमती है। हम बेहद खुश हैं कि हमारी बच्ची आखिरकार घर आ गई है। हम लॉस एंजलिस के Rady Children’s La Jolla and Cedar Sinai अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और स्पेशलिस्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ होकर हमारी मदद की। हमारी जिंदगी का अगला चैप्टर अब शुरू हुआ है। M, मम्मी और डैडी तुमसे प्यार करते हैं।’

निक जोनस का पोस्ट
निक जोनस का पोस्ट

प्रियंका के लिए निक ने लिखा

इसके अलावा निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ में भी कुछ शब्द लिखे। उन्होंने लिखा, ‘सभी मांओं और केयर गिवर्स को हैप्पी मदर्स डे। मैं एक पल अपनी अतुल्य पत्नी प्रियंका चोपड़ा को स्पेशल मदर्स डे विश करने के लिए लेना चाहूंगा। यह उनका पहला मदर्स डे है।

बेब तुम मुझे हर तरह से प्रेरित करती हो और तुम इस नए रोल को इतनी सहजता और स्थिरता से निभा रही हो। मैं इस सफर पर तुम्हारे साथ होकर खुश हूं। तुम अभी से एक बेहतरीन मां हो। आई लव यू।’ प्रियंका और निक ने जनवरी 2022 में बेटी के जन्म का ऐलान किया था। दोनों ने बताया था कि उनकी बेटी का जन्म सरोगेसी से हुआ है। प्रियंका ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है। जो संस्कृत और लैटिन भाषा से बना है।


Spread the love with your friends

1 thought on “100 दिन बाद मदर्स डे पर घर आई प्रिंयका की नन्हीं परी, कपल ने शेयर की पहली तस्वीर”

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com