नई दिल्ली: 14जून को सबके चहेते बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। आज उनकी मौत को दो साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। रिया के इस पोस्ट ने सबको भावुक कर दिया है।
पोस्ट में लिखा “हर दिन तुम्हें याद करती हूं”
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सुशांत की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हर दिन तुम्हें याद करती हूं” इसके साथ ही रिया ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है। रिया के इस पोस्ट ने सुशांत के चाहने वालों को भावुक कर दिया है।
सुशांत को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं फैंस
रिया चक्रवर्ती का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया है। रिया का यह पोस्ट फिर से सुशांत सिंह राजपूत की याद दिला रहा है। फैंस पोस्ट को देखकर काफी भावुक हो रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
शक के घेरे में थीं रिया चक्रवती
सुशांत सिहं के मौत के बाद रिया चक्रवती शक के घेरे में थीं। मीडिया उन्हें ही सुशांत सिंह की मौत का जिम्मेदार मान रही थी पर उनके खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला था जिससे यह साबित हो सके कि सुशांत सिंह की मौत के पीछे उनका हाथ है। आपको बता दें आज दो साल पहले सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन के चलते अपने मुबंई स्थित फ्लैट में सुसाइड कर ली थी।
Mumbai: करीना-अमृता अरोड़ा कोविड पॉजिटिव, BMC ने बिल्डिंग में लगाया टेस्टिंग कैंप
अंकिता-विक्की की संगीत सेरेमनी में कंगना का गॉर्जियस लुक, कहा- आज मेरे यार की शादी है
Vicky-Katrina Wedding: विक्की को हाथों से कैटरीना ने लगाई हल्दी, दोनों दिखे बेहद खुश, Photos
विक्की-कैटरीना की शादी: मीमबाजों ने सलमान खान पर बनाए मजेदार मीम्स
Bollywood: विक्की-कैटरीना की शादी में सलमान की बहन अर्पिता को नहीं मिला न्यौता
Bollywood: प्रियंका चोपड़ा ने जोनस सरनेम हटाया तो उड़ी तलाक की अफवाह, अब कमेंट ने सबको चौंकाया
Bollywood: कुत्ते पर बर्बरता को याद कर केबीसी में रोये जॉन अब्राहिम
1 thought on “सुशांत सिहं राजपूत की पुण्यतिथी पर भावुक हुई रिया चक्रवती, पोस्ट शेयर कर साझा की फिलिंग”