नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से अचानक बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम सुर्खियों में आ गया था। । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में सलमान को मारने की धमकी ही नहीं दी थी बल्कि मौत के घाट उतारने की पूरी प्लानिंग भी कर ली थी।
लेकिन उस समय मनपसंद हथियार ना मिलने पर ऐसा नहीं हो पाया। वहीं सिद्धू मूसेवाला के निधन के लगभग 7 दिन बाद लॉरेंस गैंग ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत भेजा था। इसमें उन्होंने लिखा था सलीम सलमान खान तुम्हारा हाल जल्द मूसेवाला जैसा होगा।
इसके बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान ने मुंबई पुलिस से कहा है कि न तो उनकी हाल के दौर में किसी से लड़ाई हुई है और न कोई विवाद हुआ है। भले ही सलमान को मारने की इच्छा रखने वाले टेंशन में हों लेकिन भाईजान नहीं हैं। सलमान बेहद शांत और बिना टेंशन से काम कर रहे हैं। उन्हें इस धमकी का भी कोई असर नही पड़ा है। वह हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग आराम से कर रहे हैं। बता दें कि सलीम खान ने कहा-‘जो आप सुन रहें हैं वही मैं भी सुन रहा हूं।
धमकी भरा खत और फिर सुरक्षा संबंधी सारी रिपोर्ट मुझे भी टीवी से ही मिल रही है। बेशक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन हमें ऐसी चेतावनियों और धमकियों की आदत सी हो गई है। जिंदगी में ये चीजें भुगतनी ही पड़ती हैं। बाकी कोई चिंता नहीं सता रही है। धमकी भरा खत मिलने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है।
क्राइम ब्रांच लॉरेंस के करीबी सौरभ महाकाल से पूछताछ की। उसने बताया कि सलमान खान को यह चिट्ठी गैंगस्टर लॉरेंस की ही तरफ से भेजी गई थी।
Bollywood: कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी छाई तो रणवीर सिंह ने अनाथालय में किया सेलिब्रेट
Bollywood: आलिया भट्ट ने शेयर की अफ्रिका ट्रिप की फोटोज, नो मेकअप लुक में लगी बेहद क्यूट
Bollywood: करीना-सैफ ने की सोहा-कुणाल के घर न्यू ईयर पार्टी, शेयर की फोटोज
Chakda Xpress: क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में अनुष्का शर्मा का कमबैक, Netflix प्रोमो रिलीज
Panama Paper Leak: दिल्ली में ईडी के सामने आज पेश होंगी एश्वर्या राय
1 thought on “पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी”