नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन इस फिल्म में काम करने के लिए तो खुद शाहरुख भी फैंस जितने ही बेकरार हैं। जी हां आखिरकार शाहरुख की बड़ी कसक पूरी होने जा रही है।
हम पठान की बात नहीं कर रहे बल्कि यहां बात हो रही है राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ की। ये फिल्म लोगों में रोमांच भर देगी जो टीजर से ही साफ हो गया और जब शाहरुख और राजकुमार हिरानी साथ काम कर रहे हों तो रोमांच दोगुना।
BIGGG NEWS… SRK – RAJKUMAR HIRANI JOIN HANDS, ANNOUNCE 'DUNKI'… #SRK and director #RajkumarHirani collaborate for the first time… The film is titled #Dunki… Costars #TaapseePannu… 22 Dec 2023 #Christmas release. pic.twitter.com/Dt3v3URO4G
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2022
PK, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई जैसी शानदार फिल्में डायरेक्ट करने वाले राजू हिरानी और शाहरुख खान पहली बार पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है डंकी। डंकी का टीजर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान और राजू हिरानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये बेहतरीन खबर फैंस को सुनाई। ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी और इससे पहले 2023 की 26 जनवरी को पठान रिलीज होगी।
शाहरुख ने कहा राजू के लिए कुछ भी बन सकता हूं
डंकी के बारे में जितना फैंस को पता है उतना ही शाहरुख को पता है। टीजर में शाहरुख राजकुमार हिरानी से फिल्म के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। जवाब में राजू हिरानी शाहरुख को देते हैं, ”कॉमेडी है, इमोशन है, रोमांस है… पर अपना वो एक्शन (हाथ फैलाने वाला सिग्नेचर पोज़) मत करना।” शाहरुख खान जवाब देते हैं- अरे हाथ ही काट लूंगा मैं सर… आप बोलो तो।
Dear @RajkumarHirani sir, Aap toh Mere Santa Claus nikle. Aap shuru karo main time pe pahunch jaunga. actually main toh set par hi rehne lagunga. Feeling humbled & excited to finally work with you.Bringing to you all #Dunki in cinemas on 22nd December 2023https://t.co/KIqj8LfJEg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 19, 2022
इसी वीडियो के शुरुआती हिस्से में शाहरुख की अब तक राजू हिरानी के साथ काम ना करने की कसक भी दिखती है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ट्वीट करते हैं, ”डंकी की शूटिंग इस महीने शुरू हुई। अगला शेड्यूल पंजाब में शूट किया जा रहा है। फिल्म को राजू हिरानी और अभिजात जोशी ने लिखा है। फ़िल्म जियो प्रोडक्शन, रेड चिली इंटरटेंमेंट और राजकुमार हिरानी फ़िल्मस की पेशकश है।”
शाहरुख, राजू हिरानी ने क्या कहा
शाहरुख ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ”राज कुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सैन्टा क्लॉज निकले। आप शुरू करो, मैं वक्त पर पहुंच जाऊंगा। मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा। आखिरकार मैं आपके साथ काम करने को लेकर कृतज्ञ और उत्सुक हूं। आप सबके लिए डंकी फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में हम ला रहे हैं।”
Finally, it’s happening!
I feel overwhelmed to announce my upcoming film with @iamsrk & @RajkumarHirani.
See you in cinemas on 22.12.23.https://t.co/AWgeFAyyy7@gaurikhan @RedChilliesEnt @RHFilmsOffical— taapsee pannu (@taapsee) April 19, 2022
राजू हिरानी ने भी लिखा, ”शाहरुख़ आखिर हमने एक साथ फ़िल्म बनाने का फ़ैसला ले ही लिया। अगले साल क्रिसमस पर आप सबसे सिनेमाघरों पर मिलते हैं।” राजू हिरानी ने इस ट्वीट में तापसी पन्नू को भी टैग किया है। फिल्म में तापसी पन्नू की अहम रोल में हैं। तापसी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी, ”आखिरकार ये हो रहा है, मुझे शाहरुख और राजू हिरानी के साथ अपनी अगली फिल्म डंकी का ऐलान करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।”
विक्की-कैटरीना की शादी: मीमबाजों ने सलमान खान पर बनाए मजेदार मीम्स
Bollywood: विक्की-कैटरीना की शादी में सलमान की बहन अर्पिता को नहीं मिला न्यौता
Bollywood: प्रियंका चोपड़ा ने जोनस सरनेम हटाया तो उड़ी तलाक की अफवाह, अब कमेंट ने सबको चौंकाया
Bollywood: कुत्ते पर बर्बरता को याद कर केबीसी में रोये जॉन अब्राहिम
Bollywood: करीना-सैफ ने की सोहा-कुणाल के घर न्यू ईयर पार्टी, शेयर की फोटोज
शादी से पहले युवती के किसी और व्यक्ति से थे प्रेम संबंध, रिपोर्ट में लिखवाया झूठा नाम
मशहूर सिंगर KK का कॉन्सर्ट में हुआ निधन, गाना गाते समय कहा अलविदा
ज्ञानवापी, ताजमहल और कुतुब मिनार के बाद अजमेर की दरगाह पर विवाद