आप ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू की वाल्वो बस सेवा, नहीं करना पड़ेगा अब माफियाओं का सामना

Spread the love with your friends

पंजाब: आज से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सुपर डिलक्स वाल्वो बस सेवा की शुरूआत कर दी है। भारत की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना कर दिया है। बता दें कि भगवंत मान ने प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के एकाधिकार को खत्म कर सिर्फ 1170 रुपए में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए लग्ज़री बस सेवा शुरू कर दी है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले लोगों को बस माफियाओं का शिकार होना पड़ता था, लेकिन अब नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब पंजाब में ईमानदार सरकार है। पिछली सरकारें जो काम इतने सालों में नहीं कर पाई, वो काम हमने तीन महीने में कर दिया। पंजाब में पिछले तीन महीने में भ्रष्टाचार पर जितना कड़क व ठोस प्रहार हुआ है, शायद पिछले 70 साल में पूरे देश में इस किस्म का प्रहार कहीं नहीं हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के साथ जालंधर आईएसबीटी से दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट के लिए सुपर डीलक्स वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पंजाब से आईजीआई एयरपोर्ट आने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिल गई है।

अब लोग पंजाब से वॉल्वो बस के जरिए आसानी से और कम पैसे खर्च कर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। बता जदें कि इस अवसर पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पंजाब के परिवहन मंत्री और विधायकों के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com