Delhi Updates: दिल्ली निवासियों को प्रदूषण से मिलेगी बड़ी राहत, CM केजरीवाल ने किया स्मॉग टॉवर का उद्घाटन।

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: Delhi Updates: दिल्ली वायु प्रदूषण और धुंध की समस्या से जूझ रही है लेकिन अब लोगों को इस धुंध से जल्दी छुटकारा मिल सकता है। भारत का पहले स्मॉग टॉवर इसके समाधान के रूप में सामने आया है।

आपको बता दें कि ये स्मॉग टॉवर इस्तेमाल के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस में देश के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन करेंगे। ये स्मॉग टॉवर प्रदूषित हवा को अंदर खींचेगा और स्वच्छ हवा छोड़ेगा।

Delhi Updates: 1 वर्ग किमी. क्षेत्र की हवा को करेगा साफ

जानकारी के मुताबिक, ये टावर 1 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की हवा को साफ करके 10 मीटर की ऊँचाई पर छोड़ेगा। ANI से बात करते हुए, गोपाल राय ने कहा था कि स्मॉग टॉवर हर सेकंड 1,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा और दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर को कम करेगा।

गोपाल राय ने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि 20 करोड़ रुपए की लागत से बना स्मॉग-टॉवर इस काम में बहुत बड़ा योगदान देगा। मॉनसून सीज़न के बाद स्मॉग टावर पूरी ताकत से काम करेगा। इसी के अनुसार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वैज्ञानिक टावर के प्रदर्शन का आकलन करेंगे और मासिक रिपोर्ट पेश करेंगे।”

Delhi Updates
Delhi Updates

Delhi Updates: आनंद विहार में भी बन रहा है स्मॉग टावर

आपको बता दें कि ANI के हवाले से पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा, “अगर स्मॉग टॉवर का प्रदर्शन संतोषजनक पाया जाता है, तो हम पूरी दिल्ली में इसी तरह के स्मॉग टावरों को दोहराएँगे।” पर्यावरण मंत्री ने ANI के ज़रिए कहा “मुझे विश्वास है कि स्मॉग-टॉवर हमारे लिए सकारात्मक परिणाम देगा।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केंद्र सरकार आनंद विहार में भी ऐसा ही एक टॉवर बना रही है। यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को राष्ट्रीय राजधानी में तुरंत स्मॉग टावर स्थापित करने के आदेश के बाद किया जा रहा है।”

चारधाम यात्रा में अब तक 34 श्रद्धालुओं की मौत, जान लें स्वास्थ्य विभाग के ये निर्देश

ईद का जश्न: अमन चैन की दुआ के साथ अदा की गई नमाज, तस्वीरों में देखिए अयोध्या से हैदराबाद तक खूबसूरत नजारे

चारधाम यात्रा: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, हर दिन इतने श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

माता वैष्णो देवी दर्शन करने आने वालों के लिए श्राइन बोर्ड ने जारी किया जरूरी अलर्ट

Jharkhand: महाशिवरात्रि पर देवघर के बाबाधाम मंदिर में मची भगदड़, कई श्रद्धालु जख्मी


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com