लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गांव अब डिडिटली स्मार्ट होने जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर करने और फ्री वाई फाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अब गांवों में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय कार्यालय को हाईस्पीड वाइफाई इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे में ग्रामीणों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा के लिए यूपी सरकार ने दिशा निर्देश जारी किये हैं।
सीएम योगी ने ग्राम सचिवालय में सुविधाओं को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत ग्राम सचिवालय में गांव से जुड़े हुए सभी दस्तावेज मिलेंगे।
साथ ही पंचायत सहायक और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सभी सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीणों को विभिन्न विभागों से जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, उनकी ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक/कॉमन सर्विस सेन्टर (C.S.C.) के माध्यम से प्राप्त हो सके, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।