नई दिल्ली: मार्च महीने में शुरुआत से ही गर्मी अपना रौद्र रुप लोगों को दिखाने लग जाती है और अक्टूबर के अंत तक यह अपने तपन से लोगों को झुलसाए रखती है। ऐसे में व्यक्ति बाहर काम करके जब घर में आता है तब वह AC में बैठकर आराम फरमाना चाहता है लेकिन उनको यह आराम नहीं मिल पाता है क्योंकि उनका AC रुम को ठंडा ही नहीं कर रहा है।
तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते है जिन्हें फॉलो कर आप मिनटों में अपने रुम को कूल कर सकते हैं।
1.Modern AC में Cool, Dry, Hot, Fan और कई सारे कूलिंग मोड्स दिए जाते हैं अच्छी कूलिंग के लिए AC को कूल मोड पर चलाए।
2.ब्लॉक्ड फिल्टर AC की कूलिंग एफिशियंसी को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए हर दो-तीन हफ्ते में AC फिल्टर को साफ करते रहे। इससे एयरफ्लो बेहतर होता है और कूलिंग भी अच्छी होती है।
3. AC चलाते समय रूम को पूरी तरह से बंद रखे। जिससे रूम से कोल्ड एयर बाहर न जा सके। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि डोर और विंडो में कोई गैप तो नहीं है।
4. AC कैपिसिटी की वजह से भी कूलिंग प्रभावित होती है। अगर आपका AC कैपिसिटी कम है और रुम साइज बड़ा है तो कूलिंग कम होगी। अगर आपका रूम साइज 100 Sq Ft है तो आपको 1 टन का एसी यूज करना चाहिए। इसी तरह 150 Sq Ft के लिए 1.5 टन और 200 Sq Ft के लिए 2 टन एसी का यूज करना चाहिए।
5. आउटडोर यूनिट के पास किसी बड़े सामान को ना रखें। जिससे एयरफ्लो ठीक से हो सके और एयरफ्लो या आउटडोर यूनिट के सामने के एरिया को हमेशा क्लीन रखें।
Noise Pollution: शोर मचाने में टॉप पर भारत के पांच शहर, ये है नंबर वन
Skin Care Tips: होली पर स्किन को रखना है प्रोटेक्ट तो ये नेचुरल टिप्स आएंगे काम
Skin Tips: नैचुरल ब्यूटी के लिए जरूरी है स्किन क्लींजिंग, हर टाइप के लिए ये टिप्स करेंगे मदद
मिलिए गुजरात के शंभू भाई से जो चिड़ियों के लिए बनाते हैं मुफ्त में पक्का आशियाना
kitchen Tips: कैसे पहचानें हल्दी असली है या नकली, FSSAI ने बताया तरीका
चमतकारी दवा बनेंगी किचन की यह 6 चीजे, कोई भी दर्द आसानी से हो जाएगा दूर