हाथी का कट गया था एक पैर- अपने जज्बे को रखा कायम.. देखें Viral Video

Spread the love with your friends

नई दिल्ली : आज के समय में सोशल मीडिया वो प्लेटफॉर्म है वहां कब क्या वीर हो जाएं किसी को मालूम नहीं चलता सोशल पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जिसे देखकर हम दंग रह जाते हैं वहीं इस बीच सोशल पर एक हाथी का (Elephant Viral Video) वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे हाथी की टांग कटी हुई है लेकिन उसका जज्बा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Elephant Viral Video

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी के पैर कटे हुए और वह कृत्रिम पैर के सहारे चल रहा है. (Elephant Viral Video)इस वीडियो को फिल्मी दुनिया के मशूहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से लोग वीडियो को देख हाथी की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए मधुर भंडारकर ने कैप्शन में लिखा, “साहस दृढ़ संकल्प की नींव है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि कृत्रिम पैर के सहारे हाथी धीरे-धीरे महावत के साथ चल रहा है, (Elephant Viral Video)वीडियो को देख ट्विटर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, साथ ही इस वीडियो देख शेयर भी कर रहे हैं।


Spread the love with your friends

1 thought on “हाथी का कट गया था एक पैर- अपने जज्बे को रखा कायम.. देखें Viral Video”

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com