नई दिल्ली: बिजली संकट के कारण देशभर में पावर कट बढ़ गया है। भीषण गर्मी में इस बार बिजली की मांग कई गुना बढ़ गईं। बिजली संकट के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन मध्य प्रदेश में तो गजब ही हो गया।
बिजली संकट की वजह से शादी में दुल्हनों की अदला-बदली हो गई। पूरा मामला उज्जैन जिले के असलाना गांव का है जहां पर तीन बहनों की शादी हो रही थी। शादी समारोह के दौरान गांव में बिजली चली गई।
उस समय कमरे के अंदर विवाह की रस्म मातृ पूजन चल रहा था। लेकिन बीच में पावर कट के कारण ये रस्म दुल्हनों ने अलग-अलग दूल्हों के साथ पूरी की। गनीमत रही कि फेरे होने से पहले बिजली आ गई और गलती का पता चल गया।
जिसके बाद शादी अपने अपने दुल्हों के साथ ही हुई। दरअसल, असलाना के रमेशलाल की तीन बेटियों और एक बेटे की शादी तय थी। उनकी बड़ी बेटी कोमल का रिश्ता खीराखेड़ी में रहने वाले देवीलाल मेवाड़ा के बेटे राहुल, दूसरी बेटी निकिता का संबंध दंगवाड़ा के रहने वाले रामेश्वर के पुत्र भोला और तीसरी बेटी करिश्मा का रिश्ता दंगवाड़ा के ही रहने वाले बाबूलाल के पुत्र गणेश से तय हुआ था।
बिजली जाने की वजह से दुल्हनों को दूल्हों को पता नहीं चला और निकिता ने गणेश जबकि करिश्मा ने भोला के साथ मातृ पूजन की रस्म पूरी कर ली। जिस कमरे में पूजा हो रही थी, वहां भी अंधेरा होने से यह ग़लती बनी रही साथ ही दुल्हनों के घूंघट के कारण भी हालात ऐसे बन गए।
गलती का पता बिजली आने के बाद रात 12.30 बजे लगा। ऐसे में मातृ पूजन की रस्म दोबारा करनी पड़ी और फेरे सुबह 5 बजे हुए। पावर कटसे बने शादी में इन अजीबोंगरीब हालातों की चर्चा अब खूब हो रही है।
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ब्लास्ट: दो कर्मचारी जख्मी, खाली कराया गया परिसर
15 साल साथ रहने के बाद शख्स ने एक ही मंडप में की तीन महिलाओं से शादी, बच्चे बने बाराती
1 thought on “हाय रे पावर कट: बत्ती गुल हुई और बदल गईं दुल्हनें”