नई दिल्ली: दुनिया में वैसे तो लाखों लोग अजीबों-गरीब बीमारी के साथ पैदा होते है पर इन बीमारियों से इन्हें कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात को तो सिर्फ यहीं जानते हैं। लेकिन जिनमें हौसला होता है वो हर चुनौती का सामना करते हैं और अपनी अलग कहानी लिखते हैं कुछ ऐसी ही अलग कहानी है जोसेफ विलियम्स की।
अमेरिका के शिकागो में रहने वाले जोसेफ विलियम्स अब 41 साल के हैं। जब जोसेफ पैदा हुए थे तब वह ओटोफेशियल सिंड्रोम नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में उनका एक जबड़ा नहीं था और न ही वो बोल पाते थे और न ही कुछ खा पाते थे और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होती थी। उन्हें इस बीमारी के कारण खुद के लिए बहुत टेंशन होती थी और वो यह सोचते रहते थे कि उनसे शादी कौन करेगा। फिर उनकी मुलाकात वानिया से हुई।
2020 में की वानिया से शादी
जोसेफ ने बताया कि उनकी मुलाकात वानिया से 2019 में हुई थी। वानिया से मिलने से पहले मैं खुद को बेकार समझता था। पर उनसे मिलने के बाद मुझे खुद पर विश्वास आया। वानिया और जोसेफ पहले अच्छे दोस्त बने और धीरे- धीरे दोनों में बाते होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई। जोसेफ ने बताया कि वानिया से शादी के बाद लोग कहने लगे थे कि हम दोनों ज्यादा समय तक साथ नहीं रह पाएंगे और कहीं न कहीं मुझे भी ऐसा लगने लगा था। आज वानिया और मैं साथ हैं।
‘मेरे पास भी दिल है’
जोसेफ कहते है कि मैं जानता हूं कि दूसरों से अलग हूं और मैं बुरा दिखता हूं पर मेरे पास भी दिल और भावनाएं हैं। जोसेफ खाना खाने के लिए एक खास तरह के ट्यूब का इस्तेमाल करते हैं इस ट्यूब से सिर्फ ब्लेंडेड फूड ही अन्दर जाता है। जोसेफ दुनिया के हर स्वाद से अंजान हैं और उन्हें इस बात का बेहद मलाल है। जोसेफ बात करने के लिए के लिए साइन लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं ।
शादी से पहले महिला अफसर ने मंगेतर को ही किया अरेस्ट, ये है वजह
इंदौर अग्निकांड: सिरफिरे आशिक की सनक ने ली 7 लोगों की जान, गिरफ्तार