शादी में दुल्हन का इस गाने पर डांस करना दूल्हे को नहीं आया रास, वहीं दिया तलाक

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: शादी-समारोह में आज कल दुल्हन का डांस करना आम बात है। इस दिन पर स्पेशल ब्राइडल डांस के लिए युवतियां खास तैयारी करती हैं। लेकिन दुल्हन को सादगी में रहने की हिदायत देने वालों को उसका डांस करना रास नहीं आता और वे अजीबोगरीब फरमान सुना देते हैं।

इराक के बगदाद से ऐसा ही मामला सामने आया। जहां दुल्हन के एक गाने पर डांस करने से नाराज दूल्हे ने उसे शादी के दौरान ही तलाक दे दिया।

शादी समारोह में दुल्हन एक उत्तेजक सीरियाई गाने पर डांस कर रही थी। जो दूल्हे और उसके परिवार को बिल्कुल रास नहीं आया और दुल्हे ने मौके पर ही दुल्हन को तलाक दे दिया।

गल्फ न्यूज के अनुसार, यह गाना ‘मेयासतारा’ था। जिसका मलतब ‘’आई एम डोमिनेंट’ ( मैं हावी हूं ) या ‘’आई विल कंट्रोल यू’’ (मैं तुम्हें कंट्रोल करूंगी) होता है। अब गीत के ये ही बोल ससुराल वालों को नागवार गुजरे।

इराक में तलाक के इस मामले को लोग फास्टेस्ट तलाक बता रहे हैं। वहीं, दूल्हे के घरवालों को भी इस गाने पर दुल्हन का डांस करना नहीं भाया। जिससे वे भड़क गए। इस बीच दोनों पक्षों में बहस भी हुई जिसके बाद मौके पर ही दूल्हा-दुल्हन का तलाक हो गया।

शहर में घुसा कंगारू – दहशत में लोग ….देखें वायरल Video

Latest News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय वायुसेना के विमानों के लिए आपातकालीन लैंडिंग पट्टी का उद्घाटन

यूएनओ ने हिंदी भाषा के प्रस्ताव को दी मंजूरी, इसके अलावा बांग्ला और उर्दू भाषा भी शामिल


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com