2022 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, नया वायरस मचाएगा तबाही

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: हर नए साल के लिए कोई न कोई भविष्यवाणी होती आई है। कुछ भविष्यवाणी सच साबित हुईं तो कुछ निराधार। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कई साल पहले ही भविष्यवाणी हो चुकी थी। साल 2020 और 2021 में दुनियाभर में वायरस ने तबाही मचाई। अब आने वाले साल 2022 के लिए भी भविष्यवाणी हुई है जो ‘बाबा वेंगा’ ने की है।

साल 2022 के लिए भविष्यवाणी करने वाली बुल्गारिया की एक फकीर हैं बाबा वेंगा। वेंगा अब न सिर्फ अपने देश बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। बाबा वेंगा के बारे में कहा जाता है यह एक अंधी फकीर हैं जो भविष्यवाणी करती थीं। साल 2022 के लिए बाबा वेंगा एक नई महामारी और एलियंस के हमले की भविष्यवाणी की है।

बाबा वेंगा की मूर्ति

भारत में भुखमरी की भविष्यवाणी

भारत में टिड्डी दल का हमला होता रहा है। बाबा वेंगा ने इसकी भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा का दावा है कि टिड्डि्यों का दल भारत में फसलों और खेतों पर भीषण हमला करेगा जिससे भारत में भीषण भुखमरी आ सकती है। भारत में साल 2020 में टिड्डिोयों ने राजस्था न, गुजरात और मध्यt प्रदेश में भीषण हमला किया था और फसलों को चट कर दिया था।

बाबा वेंगा ने यह भी कहा था कि, साल 2022 में ऐस्टररॉइड से एलियन आएंगे ताकि धरती पर जीवन की तलाश की जा सके।

कौनसी भविष्यवाणी हुई सच

बाबा वेंगा के कई भक्तों का मानना है कि उन्होंने 9/11 हमले, ब्रेक्सिट, बराक ओबामा का चुनाव, 2004 सुनामी और कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी। 1989 में बाबा वेंगा ने कहा था कि स्टील बर्ड्स के हमले से अमेरिकी भाई गिर जाएंगे और निर्दोष खून बह जाएगा। कुछ लोग इसे 2001 में न्यूयॉर्क में 9/11 के आतंकवादी हमले की भविष्यवाणी मानते हैं। कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने दावा किया था कि 2017 तक यूरोप का ‘अस्तित्व’ खत्म हो जाएगा। हालांकि यूरोप अभी भी अस्तित्व में है लेकिन कुछ लोग इसे ब्रेक्सिट से जोड़कर देखते हैं।

25 साल पहले वेंगा की मौत

12 साल की उम्र में तूफान की चपेट में आने से बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी चली गई थी। वेंगा के लिए कहा जाता है इनका जन्म वेन्जेलिया पांडेवा दिमित्रोवा में हुआ था और वह बुल्गेरियाई गांव स्ट्रुमिका में बड़ी हुईं। इस अंधे फकीर की मृत्यु 25 साल पहले हो गई थी लेकिन अपनी मौत से पहले उन्होंने साल 5079 तक के लिए भविष्यवाणी कर दी थी। हालांकि अक्सर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं लेकिन उनके कई बड़े दावे सच भी हुए हैं। उन्होंने कहा था, 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा।

बाबा वेंगा का दावा है कि नए साल में दुनिया में प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। ऑस्ट्रेेलिया और कई एशियाई देशों में भीषण बाढ़ आएगी। उन्होंुने कहा कि कोरोना से भी खतरनाक वायरस साल 2022 में दस्ताक दे सकता है। वैज्ञानिकों का एक दल साइबेरिया में एक नए वायरस को खोज निकालेगा जो अभी तक बर्फ में जमा हुआ था। बाबा वेंगा का दावा है कि आने वाले साल में दुनिया के कई देशों में पीने के पानी का संकट पैदा हो सकता है।

बराक ओबामा के लिए की थी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की सबसे सटीक भविष्यवाणी बराक ओबामा को लेकर मानी जाती है जिसमें उन्होंने कहा था कि 44वें अमेरिकी राष्ट्रपति ‘अश्वेत’ होंगे। हालांकि उन्होंने कहा था कि वह देश के अंतिम राष्ट्रपति होंगे जो कि सच नहीं हुआ।


Spread the love with your friends

1 thought on “2022 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, नया वायरस मचाएगा तबाही”

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com