Inspiring: स्पेशली चैलेंज्ड, खास, स्पेशल, ये सब बोलकर दिव्यांगों को हम विशेष नहीं अलग कर देते हैं। उनको खास बनाने के लिए जरूरी है उन्हें आम मानना। हमसे अलग नहीं हम जैसा मानना ताकि वो लाचार नहीं मजबत बने। अमेरिका की 10 वर्षीय एथलीट ने वो कमाल कर दिखाया जो शायद बड़े भी न कर पाएं। ओहियों की रहने वाली 10 वर्षीय Paige Calendine एक एथलीट हैं, लेकिन उनकी बात इसलिए की जानी चाहिए, क्योंकि वो बिना पैरों के ही पैदा हुई हैं। बावजूद इसके वो कमाल का जिमनास्ट करती हैं।
10-year-old Paige Calendine of Ohio is a force!🌟🏅🏆.
(🎥:heidi.calendine)💪😃💪— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) October 25, 2021
सोशल मीडिया पर Paige Calendine के ऐसे कई विडियोज हैं जिसमें उनके हौसलों की बेमिसाल कहानियां देखने को मिल जाएंगी। कैसे एक 10 वर्षीय एथलीट बिना हाथ पैरों के भी शानदार करतब कर रही है।
Inspiring: माता-पिता ने बनाया मजबूत
जब Paige Calendine 18 महीने की थी तभी उनकी मां ने उन्हें जिमनास्ट क्लासेज में भेजना शुरू कर दिया था। उनका मानना है कि वो अपनी बेटी को मजबूत बनाना चाहते हैं, लाचार नहीं। पेरेंट्स का कहना है कि वे अपनी बच्ची से दिव्यांग की तरह ट्रीट नहीं करते। मां सीन कहती हैं, ‘हमने उसे दिव्यांग की तरह से नहीं पाला है। ऐसा इसलिए किया ताकि उसके लिए दुनिया को फेस करना आसान हो।’

Inspiring: मेडल जीतकर किया सबको इंस्पायर
ट्रेनिंग के बाद कैलेंडाइन ने खूब प्रक्टिस की और बता दिया की उसके अंदर एक एथलीट छुपा है। उन्होंने अपने साथ गेम खेलने वाले खिलाड़ियों को भी इंस्पायर किया है और अब तक वो कई मेडल भी जीत चुकी हैं।

क्रांतिकारियों के पास सबसे बड़ी ताकत शस्त्र नहीं उनका हौसला होता था। जो हौसलों के साथ जिंदगी जीते हैं उन्हें फर्क नहीं पड़ता परेशानियां क्या हैं। उनके पास सबसे बड़ी ताकत होती है आत्मविश्वास। एक छोटी सी बच्ची ने इस बात को सच साबित कर दिया जो आज सबके लिए मिसाल बन गई हैं।
‘लक्ष्मी’ फिल्म के बाद अक्षय इन फिल्मों को जल्द ही करेंगे रिलीज…
इस फिल्म में इंदिरा का किरदार निभाएंगी कंगना, आपातकाल होगा कहानी का हिस्सा
अजय देवगन का साउथ एक्टर को जवाब- हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं, तो इसमें अपनी फिल्म डब क्यों करते हो
Entertainment: स्विमसूट में अवनीत कौर ने बिखेरी दिलकश अदाएं, नई फोटोज ने बढ़ाया पारा