कहा जाता है सोशल मीडिया में वो ताकत है जो आम से शख्स को रातोंरात स्टार बना देती है। साल 2021 में भी हर साल की तरह ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिन्होंने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी। इस लिस्ट में कई वीडियो हैं जिन्होंने साल 2021 के टॉप वीडियोज में जगह बनाई।
बसपन का प्यार
For those who haven't seen this "Baspan ka pyar" video yet. pic.twitter.com/pNwVqV7rF9
— Hemant Batra (@hemantbatra0) July 21, 2021
प्यार कभी बचपन का हुआन करता था। लेकिन छत्तीसगढ़ का छोटा सा लड़का जिसने बताया प्यार बसपन का होता है…छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो का गाया बसपन का प्यार इंटरनेट पर छा गया। साल 2021 में ये गाना सबकी जुबान पर था। यहां तक की सहदेव के फैन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी हो गए थे। वहीं, रैपर और सिंगर बादशाह ने भी सहदेव के साथ गाना शूट किया।
नेवर लूज होप- लव यू जिंदगी
She is just 30yrs old & She didn't get icu bed we managing her in the Covid emergency since last 10days.She is on NIVsupport,received remedesvir,plasmatherapy etc.She is a strong girl with strong will power asked me to play some music & I allowed her.
Lesson:"Never lose the Hope" pic.twitter.com/A3rMU7BjnG— Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) May 8, 2021
जब पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से बूरी तरह प्रभावित था तब एक 30 साल की युवती हमेशा होप रखने का मैसेज दे रही थी। डॉक्टर मोनिका लेंग ने 30 साल की युवती का वीडियो पोस्ट किया था। युवती कोरोना से पीड़ित थी और करीब 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थी। युवती डॉक्टर से गाना बचाने की अपील करती है और वह बीमारी की हालत में डांस करती है। हालांकि सबको नेवर लूज होप का मैसेज देती युवती कोरोना से जीत न सकी और झूमती गाती युवती इस दुनिया में ना रही।
डॉ. केके अग्रवाल का वीडियो छाया
Please don't attend your wife's call when you are going live on social media 😂
Dr KK Aggarwal , Senior Cardiologist and National President IMA 👇#MedTwitter pic.twitter.com/SP2naZqu8F— THE BONE DOCTOR OF J&K Dr Vikas Padha🇮🇳 (@DrVikasPadha) January 27, 2021
साल 2021 के टॉप वायरल वीडियोज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का वीडियो भी शामिल है। जब डॉक्टर केके अग्रवाल कोविड ड्यूटी के दौरान लाइव थे। इसी दौरान उनकी पत्नी का फोन आता है और वह उन पर गुस्सा करती हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा चुका है। हालांकि, 62 वर्षीय डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना की दूसरी लहर में निधन हो गया।
मेडिकल छात्रों का डांस वीडियो
#worlddanceday2021#WorldDanceDay #Dance #InternationalDanceDay #InternationalDanceDay2021 #Janki_omkumar Dr🩺🥼#naveen_k_razak Dr🩺🥼 pic.twitter.com/ZioYWRjaLn
— DHANARAJ🎯 ダナラージ (@dhanaraj78) April 29, 2021
कोरोना के दौरान मेडिकल स्टाफ लोगों के साथ साथ खुदको भी ऐसे मुश्किल समय में मजबूत कर रहा था। कभी पीपीई किट में डांस तो कभी मरीजों को जीना सिखाना। इसी तरह केरल के मेडिकल स्टूडेंट्स का वीडियो भी काफी वायरल हुआ।
जब रेमेडेसिविर बन गया रेमो डिसूजा
Remdesivir.. Remo D’Souza ..😂😂 https://t.co/csze25OosN
— Mousami keerthi U (@UMousami) May 14, 2021
साल 2021 के वायरल हिट वीडियोज की लिस्ट में फनी वीडियोज भी बेशुमार हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक युवक रेमेडेसिविर इंजेक्जन का गलत नाम लेते हुए उसे रेमो डिसूजा कहता है। इस वीडियो को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया।
आंटी का हिट वीडियो
#WATCH Delhi: A woman, who has come to purchase liquor, at a shop in Shivpuri Geeta Colony, says, "…Injection fayda nahi karega, ye alcohol fayda karegi…Mujhe dawaion se asar nahi hoga, peg se asar hoga…" pic.twitter.com/iat5N9vdFZ
— ANI (@ANI) April 19, 2021
साल 2021 में शराब की लाइन में लगी एक आंटी का वीडियो भी काफी हिट हुआ। न्यूज एजेंसी एनआई ने यह वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें आंटी कहती हैं शराब ही कोरोना की असली दवाई है।
पॉवरी हो रही है

पॉवरी हो रही है…भला इसे कौन भूल सकता है। साल 2021 का सबसे ज्यादा हिट रहने वाला वीडियो है पॉवरी हो रही है। जो पाकिस्तानी इनफ्लुहेंसर दंनीर मोबीन का है। इस वीडियो ने वायरल होने बाद दंनीर रातोंरात स्टार बन गई।
श्वेता यॉर माइक इज ओन

श्वेता योर माइक इज ऑन…जब इंटरनेट की दुनिया में श्वेता नाम छा गया। लोगों ने हैश टैग श्वेता के नाम से भी खूब सर्च किया। दरअसल, ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्रा जूम कॉल पर अपना माइक बंद करना भूल जाती है और उसकी प्राइवेट बातें रिकॉर्ड हो जाती हैं।
Yogi Adityanath Birthday : गोरखपुर के मठ से सीएम बनने तक का सफर
Israel Interesting facts : Why is Israel such a talented country, know why Israel is not like us