दोस्तों, बेरोजगारी आज हमारे देश की एक अहम् समस्या बन गयी है। देश की बढ़ती हुई जनसँख्या रोजगार को लेके एक समस्या बनती जा रही है। वैसे तो अगर आप एक अछि नौकरी चाहते है तो इसके बहुत सरे रस्ते है। जैसे की आप किसी कंसल्टेंसी में जाकर भी रोजगार ले सकते हो। लेकिन एक Consultancy केरिफ़िएड नहीं काफी बार लोगो को अपने साथ धोखादड़ी जैसे मामले खड़ी कर देती है। लेकिन अगर आप शिक्षित है तो आपके लिए एक अछि सी जॉब सर्च करना जयादा मुश्किल काम नहीं है। आजकल ऑनलाइन बहुत सी कंपनी सामने आ गयी जो आपको मिनट्स में जॉब दिलवाने में सहायक सिद्ध हो रही है। उनमे से एक खास जॉब पोर्टल के बारे में आज हम बात करने वाले है। और वो पोर्टल है naukri.com , जी है दोस्तों अपने सही देखा।
लेकिन इस पोर्टल को लेके लोगो में कुछ negitvity दिखाई देती है , कुछ लोगो का मानना है की www.naukri.com पे हमे कॉल्स प्राप्त नहीं हो रही है , या उनका मानना है की उनके दोस्त को नौकरी मिल गयी वह से और हम अभी तक waitting लिस्ट में ही बैठे है। कुछ लोगो का तो ये भी मानना है की उनके पास उन नौकरी के लिए कॉल्स आते है जिस fields से उनका दूर दूर तक का कोई लेना देना ही नहीं है। या उनकी प्रोफाइल में attention और HR Views काम आ रहे है। तो दोस्तों आज हम इसी समस्या का समाधान करने के लिए ये पोस्ट बना रहे है। मेरी www.naukri.com प्रोफाइल पे 100 % completness है और मुझे दिन में 10 -15 जॉब कॉल्स तो आ ही जाती है। और Month में काम से काम 1500 से लेकर 3500 profile views मिल जाते है। आज मैं आपकी सभी समस्या का समाधान करने वाला हो। बस आप इस पोस्ट को एक बार चाहे अनजाने में ही देख लो सायद ये आपकी लाइफ बनाए में और एक अछि जॉब दिलाने में क्या पता सहायक सिद्ध हो जाये।
तो दोस्तों सुरु करते है की www.naukri.com पोर्टल पे आप एक अछि और प्रभावशाली प्रोफाइल बना सकते हो :
Complete Profile :
दोस्तों सबसे पहले आपको www.naukri.com पे अपनी प्रोफाइल को पूरा करना होता है। मतलब जो भी आपकी प्रोफाइल है उसकी एक समरी और प्रॉपर इनफार्मेशन को आपको वह पे सेव करना होता है। इसके लिए आप अपना रिज्यूमे साथ लेके बैठे और एक पेपर पे पेन की सहायता से अपने बारे में complete information को नोट कर ले। नहीं तो हो सकता है की information डालते समय आपको कुछ समस्या का सामना करना पड़े। और हा सिर्फ अपने बारे में सही सही information ही डाले , क्योंकि वह पे जो HR बैठे है वो इतने तो बेवकूफ है नहीं की वो आपको पहचान न पाए , आखिर उन लोगो को यही education मिली है की वो इंसान की परक कैसे करे. कुछ लोग सोचते है की यार मैं तो fresher हो और मैं experience लेटर खा से लाओ तो दोस्तों कोई भी कंपनी हो ये जान लो की उनको फ्रेशर की जरूरत होती ही है। और आपके career के लिए आपको fresher से ज्वाइन करना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। क्योंकि फ्रेशर से ही अगर आप step by step चलोगे तभी एक कामयाब इंसान बन पाओगे . तो दोस्तों यहाँ आपको प्रॉपर सही सही information ही fill करना है। अगर आप HR को mislead करने की कोसिस करने के चक्कर में हो तो आप अपना समय यहाँ बर्बाद कर रहे हो।
Select Proper JOB Category :
काफी बार दोस्तों हम ये सोचके बाकि successful लोगो से पीछे रह जाते है , की क्या पता मेरे फील्ड में जॉब ही कम हो तो दूसरे job category कोभी सेलेक्ट कर ही लेता हो क्या पता कोई न कोई HR तो मेरी प्रोफाइल देख ही लेगा या मेरी profile पे व्यू जयादा आ जायेगे और मैं highlight प्रोफाइल बना लूंगा तो दोस्तों मैं आपको बता दो जब वेबसाइट या ऐसा पोर्टल बनाया जाता है और उसमे Job Category का ऑप्शन दिया जाता है तो उसका algorithm ही कुछ इस तरीके से लिखा जाता है की आपको प्रोफाइल उन category के अनुसार ही सामने वाले HR को दिखाई जाये। गलत job category fill करने से ही हमारे फ़ैल होने के chances बढ़ जाते है। और हम एक अछि जॉब की लाइन में खड़े होने से पहले ही बहार हो जाते है। चाहे काम जॉब category हो लेकिन वो job category आपकी प्रोफाइल और portfolio चाइये , टाइम लगेगा 1 से 2 महीने पर आप highlight हो जाओगे उस केटेगरी में। क्योंकि algorithm आपकी सेलेक्ट सभी job category में से किसी एक ही job केटेगरी में आपको highlight करेगा और अगर अपने गलत job category सेलेक्ट की है तो हो सकता है की आप एक गलत जॉब category में highlight हो जाओ और जब HR आपकी प्रोफाइल को देखेगा तो वो समझ जायेगा की ये फेक प्रोफाइल है और इस candidate का इस फील्ड से कोई लेना देना नहीं तब आपको सायद बहुत ही अचे profile views तो मिल जाये लेकिन एक अछि जॉब कभी नहीं मिल पायेगी।
Personal Contact Information :
दोस्तों अगर आपकी प्रोफाइल और portfolio इफेक्टिव है और आपको जो HR कांटेक्ट करना चाहते है और वो आपको कांटेक्ट नहीं कर पा रहे है तो सायद आपको जॉब मिलने में समय लगेगा। कुछ प्रोफेशनल companies में HR कॉल्स नहीं करते , क्योंकि उनको वह पे Professionals email ID ही मिली होती है और वो उस ईमेल से ही आपको कांटेक्ट करने की कोशिश करते है वो आपको कभी कॉल नहीं करेंगे , उनकी ईमेल ही सब कुछ होती है एक कैंडिडेट के लिए , बड़े आर्गेनाईजेशन में ईमेल से ही सभी आर्डर और परमिशन दिए जाते है , वह के MIS सिस्टम में ईमेल का एक अहम् रोल होता है।
इसके लिए आपके लिए ये जरूरी है की वही ईमेल आप आप डेल जो आप आसानी से एक्सेस कर पाए और सुबह और शाम आप अपनी ईमेल पे नजर जरूर डालते रहे , क्या पता किसी समय आपको कोई खास इनफार्मेशन मिल जाये और कोई खास इनफार्मेशन आप से मिस न हो जाये। काफी बार HR इविनिंग में सारा वर्क फ्लो ख़तम करके ही ईमेल करते है तो सुबह और शाम को अपना ईमेल अकाउंट चेक करने ही आदत जरूर डाले ये आदत आपको जॉब लगने के बाद भी आपको उस आर्गेनाईजेशन में बहुत हेल्प कारगी वह की अपडेटेड इनफार्मेशन को प्राप्त करने में।
Extra Important Things :
इस पार्ट में हम आपको कुछ छोटी मोती चीजों के बारे में बता दे जो हम आम तोर पे इग्नोर कर देते है , जैसे की जब भी आप कोई फोटो अपलोड करे तो फोटो थोड़ा प्रोफेशनल टाइप हो और फोटो में पीछे background एक अचे से कूल कलर में हो. ईमेल ID का टाइप थोड़ा अपने नाम और काम से सम्बंदित हो।
और सबसे महतवपूर्ण बात : की आप समय समय पे अपने प्रोफाइल को देखते रहो क्योंकि ऐसा करने से पोर्टल आपकी presence को इम्पोर्टेंस देते हुए आपको हाईलाइट करने में सहायता करते है , आपका लास्ट लॉगिन और लास्ट profile review आपकी प्रोफाइल और HR टीम को बहुत ही जयादा इफेक्टिव बनाता है।
तो दोस्तों अगर आप ऐसा करोगे तो आपको जॉब लेने में कोई परेशानी नहीं होगी, आप इस इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनके साथ अपने रिलेशन को स्ट्रांग कर सकते हो और अपने फ्रेंड्स के साथ इस इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन शेयर करने के साथ आप उनके सामने एक पाजिटिविटी दिखा सकते हो और आप एक प्लस पॉइंट रख सकते हो , इस वैल्युएबल पोस्ट को हज़ारे करने के साथ आप =वैल्यू को बढ़ा सकते हो। तो दोस्तों अगर पोस्ट अछि लगी हो तो लिखे और शेयर जाऊर करे और अगर आपकी नजर में कोई पॉइंट्स और हो जो इस पोस्ट में हम से रह गया हो तो कमेंट करके जरूर बताये हम वो पॉइंट्स भी यहाँ ऐड कर देंगे। धन्यवाद्
Spread the love with your friends
1 thought on “Naurki.com पर अपना प्रोफ़ाइल प्रभावशाली कैसे बनाये और कैसे जयादा JOB कॉल्स पाए | जानिए एक खास जानकारी”
1 thought on “Naurki.com पर अपना प्रोफ़ाइल प्रभावशाली कैसे बनाये और कैसे जयादा JOB कॉल्स पाए | जानिए एक खास जानकारी”