नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवायजरी जारी है। जिसमें उन्हें सर्तक और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

भारतीय छात्रों का पहला जत्था चेर्नित्सि से यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हो गया है। MEA कैंप कार्यालय अब पश्चिमी यूक्रेन के शहरों में चालू हैं। अतिरिक्त रूसी भाषी अधिकारियों को इन शिविर कार्यालयों में भेजा जा रहा है।
नई एडवायजरी में भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सरकार और दूतावास, रोमानिया और हंगरी के रास्ते सुरक्षित निकालने पर काम कर रहे हैं। इस एडवायजरी में दो चेक प्वॉइंट्स भी दिए गए हैं।
Important Advisory to all Indian Nationals/Students in Ukraine as on 25 February 2022.@MEAIndia @PIB_India @DDNewslive @PIBHindi @DDNational @IndianDiplomacy @PMOIndia pic.twitter.com/79124Ks0Sm
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 25, 2022
दूतावास ने सलाह दी है कि विदेश मंत्रालय की टीमों से समन्वय के बाद इन बॉर्डर चेकप्वाइंट्स के पास रहने वाले भारतीय नागरिक खासकर छात्र जाएं। जैसे ही ये रूट ऑपरेशनल हो जाएगा, नागरिकों से इन चेक प्वाइंट्स पर जाने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए दूतावास कंट्रोल रूम भी बना रहा है।
➽ मुजफ्फरनगर का मोहम्मद उमर और सहारनपुर का मोहम्मद अयाज फँसे
➽ यूक्रेन में फंसे हुए हैं दोनों मेडिकल छात्र@PMOIndia @MEAIndia @DrSJaishankar @IndiainUkraine @narendramodi #Ukraine #IndiansInUkraine #UkraineRussiaCrisis #Jtv pic.twitter.com/z9mxRZ8RWL
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 25, 2022
एडवायजरी में कहा गया है कि छात्रों को स्टूडेंट कॉन्ट्रेक्टर्स के संपर्क में रहना चाहिए। सभी नागरिकों से पासपोर्ट और आपातकालीन खर्च के लिए अमेरिकी डॉलर रखने के लिए कहा गया है। ये भी कहा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी साथ में रखें और अगर संभव हो सके तो अपनी गाड़ियों पर तिरंगे के प्रिंट आउट को लगा लें।