यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते सुरक्षित निकालने पर काम

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवायजरी जारी है। जिसमें उन्हें सर्तक और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

भारतीय छात्रों का पहला जत्था चेर्नित्सि से यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हो गया है। MEA कैंप कार्यालय अब पश्चिमी यूक्रेन के शहरों में चालू हैं। अतिरिक्त रूसी भाषी अधिकारियों को इन शिविर कार्यालयों में भेजा जा रहा है।

नई एडवायजरी में भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सरकार और दूतावास, रोमानिया और हंगरी के रास्ते सुरक्षित निकालने पर काम कर रहे हैं। इस एडवायजरी में दो चेक प्वॉइंट्स भी दिए गए हैं।

दूतावास ने सलाह दी है कि विदेश मंत्रालय की टीमों से समन्वय के बाद इन बॉर्डर चेकप्वाइंट्स के पास रहने वाले भारतीय नागरिक खासकर छात्र जाएं। जैसे ही ये रूट ऑपरेशनल हो जाएगा, नागरिकों से इन चेक प्वाइंट्स पर जाने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए दूतावास कंट्रोल रूम भी बना रहा है।

एडवायजरी में कहा गया है कि छात्रों को स्टूडेंट कॉन्ट्रेक्टर्स के संपर्क में रहना चाहिए। सभी नागरिकों से पासपोर्ट और आपातकालीन खर्च के लिए अमेरिकी डॉलर रखने के लिए कहा गया है। ये भी कहा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी साथ में रखें और अगर संभव हो सके तो अपनी गाड़ियों पर तिरंगे के प्रिंट आउट को लगा लें।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com