नई दिल्ली- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत बालाकोट में 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल ने एयरस्ट्राइक को प्लान किया था। अब सामंत गोयल को खूफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) चीफ बनाया गया है।
नए रॉ चीफ होंगे गोयल
बता दें कि सामंत गोयल मौजूदा रॉ चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे। धस्माना ने ढाई साल तक रॉ चीफ का कार्यभार संभाला। अब उनके रिटायरमेंट के बाद सामंत गोयल चीफ रॉ बने हैं। सामंत गोयल ने 1990 के दौर में उग्रवाद को खत्म करने के लिए कई अभियान चलाए थे। उनके इस कदम की काफी सराहना की गई थी।
आईबी के डॉयरेक्टर बनाए गए अरविंद कुमार
वहीं, आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का डॉयरेक्टर बनाया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए डॉयरेक्टर बनाए गए अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। अरविंद कुमार 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।