बहराइच: भारत के मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। रंधावा पर अवैध रूप से शिकार करने गंभीर आरोप लगा है। बता दें की ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच है। गिरफ्तारी के साथ साथ रंधावा के पास से A.22 की एक राइफल भी बरामद किया गया है।
https://twitter.com/jantantra_live/status/1077807575129763840
Indian golfer Jyoti Randhawa arrested for poaching
कुछ दिन पहले डॉग टीम शामिल
याद दिलाते चलें की गोल्फर ज्योति रंधावा को महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन को तलाशने वाली टीम में शामिल किया गया था। आदमखोर बाघिन को तलाशने के लिए बनी विशेष डॉग टीम का नेतृत्व रंधावा ने ही किया था। इसी काम के लिए रंधावा को दिल्ली से यवतमाल बुलाया गया था।
रंधावा का करियर
ज्योति रंधावा 1994 से गोल्फ रहे हैं। बता दें की रंधावा एशियन टूर से लेकर यूरोपियन टूर में हिस्सा ले चुके हैं। 2004 में यूरोपियन टूर पर वे चुके हैं।
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह से की शादी
ज्योति रंधावा ने 46 साल की अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह से शादी की थी, लेकिन निजी कारणों के चलते इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। और 2014 में इनका तलाक हो गया। ज्योति-चित्रांगदा का एक बेटा भी है, जो चित्रांगदा के साथ रहता है।