Covid 19 Update: कोरोना की रफ्तार हो रही धीमी, दिल्ली-NCR में भी कम हुए केस

Spread the love with your friends

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में कोविड 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। लेकिन अब रफ्तार थोड़ी धीमी होने लगी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस सामने आए हैं। ये केस शनिवार की तुलना में रविवार को 11.5% कम केस दर्ज किए गए हैं।

बीते 24 गंटे में 27 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा दी। जबकि शनिवार को कोरोना से 13 मौत दर्ज की गई थीं। वहीं, अब दिल्ली-एनसीआर में भी कोविड केस घट रहे हैं। दिल्ली में 9-15 मई के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामलों में 37% की तेज गिरावट दर्ज की गई।

रविवार को दिल्ली में 613 केस नए आए हैं। जबकि 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं, केरल में 428, हरियाणा में 302 , महाराष्ट्र में 255 और उत्तर प्रदेश में 153 केस सामने आए हैं। देश में कुल मिले केस में से 79.52% केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं।

भारत में रिकवरी रेट 98.74% पहुंच गया है और एक्टिव केस घटकर 17,317 रह गए हैं। जो कि राहत की बात है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 375 की कमी आई है।


Spread the love with your friends

Leave a Comment

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com