Kanchausi Railway: सहायक स्टेशन मास्टर के गैर जिम्मेदाराना रवैया से हो सकता था हादसा
नई दिल्ली: (Kanchausi Railway) कंचौसी- ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे कितना गंभीर है, इसकी बानगी गुरुवार रात कंचौसी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल गई। पूर्व में हुए रेल हादसों के बावजूद रेलवे के अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे है । यही वजह है कि शराब पीकर ड्यूटी करने सहायक स्टेशन मास्टर (ASM) पहुंच गया। अल्कोहल की जांच को लेकर ब्रीथ एनालाइजर से कोई जांच नहीं हुई।
वहीं इसी कारण, इसकी कोई व्यवस्था स्टेशन पर नही हो रही। जबकि, पहले के हादसों को देखते हुए इस जांच के बगैर कर्मचारियों को जिम्मेदारी न देने की बात पर रेलवे ने जोर दिया था।

Kanchausi Railway
साथ ही जरा सी लापरवाही में हादसे हो जाते हैं। बावजूद इसके सहायक स्टेशन मास्टर अनिरूद्ध कुमार ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान शराब पी ली और ट्रेनों का संचालन न करते हुए सीट पर सो गया। गनीमत यह रही कि आटोमैटिक सिग्नल प्रणाली सिस्टम होने से ट्रेनें बिना सिग्नल मिले नहीं दौड़ी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
फफूंद स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह ने दी जानकारी

1 thought on “Kanchausi Railway: सहायक स्टेशन मास्टर शराब पीकर सो गए, रुक गई ट्रेनें बन्द हुआ संचालन”